ग्रेटर नोएडा, बलराम पांडेण्य। बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन का हुआ ऐसा हाल हो गया कि देखने वालों की भी कांप रूह कांप जाए। घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र शिव वाटिका कॉलोनी की है। जहां बिजली पर खंबे पर काम करते वक्त बिजली कर्मचारी बिजली के तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह कर्मचारी को बचाया और अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से उसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। इस घटना स्थानीय लोगों में से किसी ने एक ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे है।
बिजली पर खंबे पर करेंट लगने से लाइनमैन झुलस गया, उसे लटका हुआ देख लोगों की रूह कांप गई। ये भयंकर हादसा ग्रेटर नोइडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र शिव वाटिका कॉलोनी में उस समय हुआ, जब कॉट्ररेक्ट पर तैनात दुष्यन्त नाम का लाइनमैन बिजली के खंबे पर चढ़कर बिजली की लाइन ठीक कर रहा था। उसी समय बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली चालू कर दी गई। बिजली के तारों की चपेट में आकर दुष्यन्त बुरी तरह झुलस गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे खंबे से उतारा और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
ये पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे है, लेकिन इस घटना ने हाइटेंशन लाइन पर काम करने वाले बिजली कर्मियों की सुरक्षा और बिजली विभाग की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
Bareilly: 13 साल की किशोरी को जबरन घर ले जाकर पिलाया जहर, हुई मौत; ग्रामीण आक्रोशित