Ghazipur News: महिला के घर में मिला लाइनमैन का शव, गांव के लोग जता रहे हैं इस बात की आशंका
Crime News: गाजीपुर के एक गांव में प्राइवेट लाइनमैन का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. शव एक महिला के घर से मिला है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है.
Ghazipur Lineman Murder: कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के मढ़ई गांव में रहने वाले प्राइवेट लाइनमैन (Lineman) राजेश चौहान (42) का शव गांव के बगल में एक मड़ई में मिलने से सनसनी फैल गई. शव मृतक के घर से एक किलोमीटर दूर खजुरगांव मठिया में एक महिला की झोपड़ी में मिला. मृतक के चेहरे को धारदार हथियार, ईंट और पत्थर से कुचला गया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी रामबदन सिंह (Rambadan Singh) भी पहुंचे और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. फोरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच कर सैंपल इकठ्ठा किए हैं. परिजन और ग्रामीण पुलिस को शव नहीं ले जाने दे रहे थे. एसपी की तरफ से मामले का जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है.
आंख पर चोट के निशान
घटनास्थल पर लाइनमैन राजेश चौहान की साइकिल, प्लास और चप्पल भी मिली है. राजेश की आंख पर चोट के निशान थे और खून निकल रहा था. राजेश चौहान का महिला के घर अक्सर आना जाना था. लोग इस हत्या को इससे भी जोड़कर देख रहे हैं. राजेश 3 भाइयों में सबसे बड़ा था. उसका एक 22 साल का बेटा राहुल है. राजेश के मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस करेगी कार्रवाई
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि राजेश चौहान का शव एक महिला के घर मिला है. शव को कब्जे में लिया गया है. परिजनो को तहरीर देने के लिए कहा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
UP Politics : विधानसभा में अखिलेश यादव संभालेंगे BJP के खिलाफ कमान, चुने गए विधायक दल के नेता