Link Aadhaar Card to Ration Card: यूपी में राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें, जानिए ऑनलाइन पूरा तरीका Step by Step
Link Aadhaar Card with Ration Card: यूपी में अब आप ऑनलाइन या आफलाइन में राशन कार्ड को लिंक करा सकते हैं. इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं
Ration Card Aadhar Link: यूपी में योगी सरकार द्वारा 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के अंतर्गत राशन दिया जा रहा है. जिसके अनुसार राज्य में हर राशन कार्ड धारक को 20 किलो गेंहु, 15 किलो चावल, एक किलो नमक, एक किलो दाल और एक किलो खाद्य तेल दिया जा रहा है. राशन कार्ड धारक को ये राशन सरकार द्वारा हर माह में अपने राशन वेंडर के यहां से उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि पिछले दिनों राशन में कई गड़बड़ी और घोटाले की बात सामने आई है. जिसके बाद से ही योगी सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को आधार से लिंक करने को कहा गया है.
ऐसे में अब आप राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के बाद ही 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपना राशन देश में कहीं भी राशन उठा सकते हैं. हम आपको आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया स्टेप बाइ स्टेप बता रहे हैं.
लिंक करने की प्रक्रिया
-आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं
-अब आप 'Start Now' विकल्प पर क्लिक करें
-अब आपको राज्य का विकल्प चुना होगा
-अब आपको अपना जिला चुनना होगा
-अब आपको 'Ration Card Benefit' के विकल्प पर क्लिक करना होगा
-अब आप आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भर दें
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा
-ओटीपी को भरने के बाद अपनी प्रक्रिया पूरी करें
-अब आपका आधार नंबर और राशन कार्ड लिंक हो चुका है
आफलाइन प्रक्रिया के तहत लिंक करने की प्रक्रिया
इसके लिए आप आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक का एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आपने राशन कार्ड वेंडर के यहां जमा कर दें. ये कागज आप आपने नजदीक के राशन कार्ड केंद्र पर भी जमा कर सकते हैं. इसके अलावा आप राशन कार्ड केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक डेटा की वेरिफिकेशन के द्वारा भी लिंक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-