बरेली: हैदराबाद में आठ शेरों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी का भी एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया है. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में हुई जांच में लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित मिला है.


शेर कोरोना संक्रमित मिला है
आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इटावा के लॉयन सफारी से 14 शेर-शेरनी के 16 नमूने आईवीआरआई के बीएसएल-3 प्रयोगशाला में में जांच के लिये आये थे. सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई आरटीपीसीआर जांच में एक शेर कोरोना संक्रमित मिला है, वहीं एक अन्य शेर का नमूना संदिग्ध है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाकी शेरों के नमूने निगेटिव मिले.


अन्य जंगली जानवरों के नमूनों की होगी जांच
संयुक्त निदेशक ने बताया कि दिल्ली से भी एक शेर का नमूना आया था, जिसकी शुक्रवार को जांच की गई और उसका नमूना निगेटिव पाया गया है. सिंह के मुताबिक इटावा लायन सफारी के एक शेर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सफारी प्रबंधन और शासन को भेजी जा रही है. उन्होंने संभावना जतायी की कि जल्द ही कानपुर समेत अन्य चिड़ियाघर से भी शेर, बाघ और समेत अन्य जंगली जानवरों के नमूने कोरोना जांच के लिए आएंगे.


हाई अलर्ट होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार शेरों में लगातार कोरोना संक्रमण मिलने के बाद चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट होने की संभावना है. विशेषज्ञ का मानना है कि शेरों के मांद की सफाई करने या भोजन देने वाला कर्मचारी संक्रमित ना हो, इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है.


ये भी पढ़ें:  


Coronavirus In UP: सामने आए 28076 नए केस, 24 घंटे में 372 लोगों की हुई मौत


अखिलेश यादव बोले- कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, सपा कार्यकर्ता करें पीड़ितों की मदद