Liquor Ban: उत्तराखंड में इन आठ जगहों पर बैन है शराब, 'मौज-मस्ती' के प्लान से जा रहे हैं तो पहले कर लें जानकारी
Liquor Ban: उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में 8 धार्मिक इलाकों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है. जिनमें चार धाम सहित हेमकुंड साहिब, रीठा साहिब और पूर्णागिरी भी शामिल हैं.
Liquor Ban: उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने चारधाम समेत 8 धार्मिक इलाकों में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी है. जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, नानकमट्टा, पूरन कलियार, हेमकुंड साहिब, रीठा साहिब और पूर्णागिरी जैसे धार्मिक स्थल शामिल है. इन धार्मिक स्थलों की 1.6 किलोमीटर की नगरपालिका सीमा के भीतर किसी भी शराब की दुकान की अनुमति नहीं है. बता दें कि हरिद्वार और ऋषिकेश में भी शराब पर बैन है.
धार्मिक स्थलों की पवित्रा के लिए लिया गया फैसला
इस मामले में राज्य के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया था कि, ये फैसला सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों और कस्बों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है. क्योंकि हमारी सरकार राज्य के लोगों के कल्याण और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि शराब पर प्रतिबंध पहले से ही मंदिर क्षेत्र में था. अब पूरे शहर में इसे लागू किया गया है.
Samrat Prithviraj Tax Free: UP में ट्रैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', CM योगी आदित्यनाथ ने किया एलान
चारधाम में इतने यात्रियों ने किए दर्शन
वहीं बात करें दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा की तो इस यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम में 6 से 31 मई तक 4,35,203 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए है. इसके अलावा गंगोत्री धाम कपाट में 3 मई से 31 मई के बीच 2,54,226 और यमुनोत्री धाम में 3 से 31 मई तक 1,90,104 तीर्थयात्री ने माथा टेका है. नहीं 31 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ में करीब 9,03,509 यात्री पहुंचे हैं. जबकि 22 मई से 31 मई तक श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब में 24356 यात्री पहुंचे हैं.
CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...