Aligarh poisonous liquor case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शराब कांड में 100 से ज्यादा लोगों की अप मिश्रित शराब पीने से मौत हो गई थी. इसके बाद से पुलिस लगातार शराब कांड के माफियाओं के ऊपर कार्रवाई कर रही है. शराब अपराधियों के खिलाफ शासन और डीजीपी मुख्यालय के निर्देश अनुसार कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू की है. शराब माफिया अनिल चौधरी और उसके भाई सुधीर की चल संपत्ति (कीमत करीब 05 करोड़ 30 लाख 65 हजार 600 रुपये) गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन जब्त की गई है. 


की गई कठोर कार्रवाई
पुलिस ने शराब माफिया अनिल चौधरी के खिलाफ अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति का चिन्हीकरण/सत्यापन कराकर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अन्तर्गत कार्रवाई की है. अनिल ने करोड़ों की संपत्ति अप मिश्रित/जहरीली शराब के अवैध कारोबार से अनाधिकृत रूप से धन कमाकर अर्जित की थी.


पुलिस ने अनिल चौधरी की इन संपत्तियों का जब्त किया है. 


- मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या  1123/1.434 का 1/16 भाग जो सुधीर कुमार, अनिल कुमार पुत्र करन सिंह के द्वारा दिनांक 26.10.2009 को क्रय किया है. जिसका वही न 1 जिल्द 623 पृष्ठ 55/66 पर क्रम संख्या 5265 पर दर्ज है.  


- मौजा ढाड गाटा संख्या 163/3 रकवा 0.813 है. जो हरी ओम कॉलेज एजुकेशन गोण्डा अलीगढ़ द्वारा प्रबन्धक अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी के द्वारा दिनांक 15.5.2015 को क्रय किया है. जिसका वही न 1 जिल्द 1541 पृष्ठ 61/80 क्रमांक 4957 पर दर्ज है. 


- मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या 1123/1.434 है. 1/16 भाग अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी के द्वारा दिनांक 13.12.2010 क्रय किया गया है. जिसका वही न 1 जिल्द 767 पृष्ठ 35/50 क्रमांक 6936 पर दर्ज है.  


- मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या 1123/1.434 है. 1/16 भाग सुधीर कुमार पुत्र करन सिंह निवासी धारा की गढी के द्वारा दिनांक 29.11.2010 को क्रय किया है. जिसका वही न 1 जिल्द संख्या 763 पृष्ट 101/114 क्रमांक 6653 पर दर्ज है.


- मौजा नगला जगदेव गाटा संख्या 1868, 1889, 1891, 1123, 1868 व गाटा संख्या 1946, 1990, 2299 मौजा नगला सवल उर्फ गौण्डा जो अनिल चौधरी पुत्र करन सिंह के द्वारा दिनांक 9.6.2021 वही न 1 जिल्द 2909 पृष्ठ 261/270 क्रमांक 4184 पर बन्धक पत्र केनरा बैक शाखा जलालपुर पाया गया.  


दिए गए थे निर्देश
बता दें कि, एसएसपी की तरफ से पहले ही शराब प्रकरण में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ गुण्डा, गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट, एनएसए जैसी कठोर वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. जिसके क्रम में गैगस्टर अधिनियम थाना खैर में वांछित अभियुक्त अनिल कुमार की चल संपत्ति (कीमत करीब 05 करोड़ 30 लाख 65 हजार 600 रुपये) को जब्त किया गया है.



ये भी पढ़ें: 


यूपी: विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, 33700 पदों पर मिलेगी नौकरी