हरदोई: हरदोई में पिहानी ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और शराब माफिया जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी को हरदोई की सर्विलांस स्वाट व एसओजी टीम की मदद से पिहानी पुलिस ने कस्बा मोहम्मदी से गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज था और इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.


जेपी गुप्ता मिलावटी शराब का बड़ा कारोबारी रहा है इसके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, चोरी दलित एक्ट, एनडीपीएस कूट रचित अभिलेख बनाने व गैंगस्टर एक्ट के दो मुकदमें पहले से दर्ज हैं. मिलावटी शराब के कारोबार से एकत्र की गई करीब साढ़े 3 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है.


मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह ने बताया कि पिहानी कोतवाली के मोहल्ला मुरीद खानी निवासी जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी गुप्ता के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था और यह उस में वांछित चल रहा था.  उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व सीओ हरियाँवा के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें प्रभारी निरीक्षक पिहानी महेश चंद्र समेत एसओजी स्वाट व सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था.


पुलिस टीम ने जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी गुप्ता को कस्बा मोहम्मदी के सब्जी मंडी मोहल्ला बाजार गंज स्थित रामजी गुप्ता की किराना की दुकान के सामने से गिरफ्तार किया.


बता दें कि जेपी गुप्ता हरदोई में बड़े शराब माफिया के रूप में जाना जाता है. इसके विरुद्ध पहले से ही 14 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें हत्या, जानलेवा हमला, चोरी, एससी एसटी एक्ट, एनडीपीएस आदि के मुकदमे दर्ज हैं. इसके विरुद्ध 2017 में भी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी और उसके बाद 2020 में एक बार फिर से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है. इसके विरुद्ध 1982 में पहला मुकदमा हत्या और जानलेवा हमले का दर्ज किया गया था.


बताते चलें शराब माफिया जयप्रकाश गुप्ता उर्फ जेपी गुप्ता ने मिश्रित शराब का एक बड़ा कारोबार संचालित किया था कई बार इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए गए यह जेल भी जा चुका है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:
प्रयागराज में फिर दिखा जहरीली शराब का कहर, तीन लोगों की मौत