UP: लग्जरी कार में मिली लाखों की कीमत की शराब, पंचायत चुनाव में की जानी थी इस्तेमाल
यूपी के शामली में पंचायत चुनाव में बांटने के लिये लाई जा रही शराब की खेप जब्त की गई है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान ये बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
शामली: शामली पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से लाखों रुपए कीमत की चुनावी शराब पकड़ी है. पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर हरियाणा से यूपी में शराब लेकर आए थे, जिन्हें पुलिस टीम ने कैराना रोड से पकड़ लिया है.
कार का पीछा कर पुलिस ने दो युवकों को दबोचा
दरअसल आपको बता दें कि, एसपी शामली सुकृति माधव के निर्देश पर कांधला पुलिस के द्वारा कैराना रोड पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को कैराना की ओर से एक लग्जरी कार डस्टर आती दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस टीम ने कार का पीछा करते हुए उसे रोक लिया. मौके से कार में सवार दो युवकों को दबोच लिया.
20 पेटी शराब बरामद
कार की चेकिंग की गई तो गाड़ी के अंदर से करीब 20 पेटी हरियाणा मार्का देसी शराब और 35 लीटर रेक्टिफाई शराब बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उपयोग होना था. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शराब किसी प्रत्याशी ने मंगाई थी, जिसे पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों शराब तस्कर हरियाणा के निवासी है. जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपने नाम रिंकू व नवीन बताए हैं. पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.
ये भी पढ़ें.
सीएम योगी ने दिए आदेश, इन 10 जिलों में रात 8 से सुबह 7 बजे तक रहेगा Night Curfew