मेरठ: अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर शराब तस्कर ने कर दी ग्रामीण की हत्या, जमकर हुआ हंगामा
मेरठ में तुषार नाम का शख्स शराब तस्करी के धंधे से जुड़ा था. रामपाल इस बात को लेकर अक्सर उसका विरोध करता है. इसे लेकर दोनों में तनातनी थी.
मेरठ: परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने का विरोध करने पर शराब तस्कर ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब तस्कर के घर का ताला तोड़कर सुरंग में छिपाई गई करीब तीन सौ लीटर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
रामपाल करता था विरोध
जानकारी के मुताबिक मवि गांव निवासी 45 वर्षीय रामपाल खेती-बाड़ी करता था. रामपाल के परिजनों का आरोप है कि गांव का रहने वाला तुषार उर्फ गोलू अवैध शराब बेचने का काम करता है. रामपाल अक्सर तुषार का विरोध किया करता था. मंगलवार को रामपाल अपने घर में सो रहा था. सुबह परिजनों ने रामपाल को चारपाई से नदारद देखा तो गांव में उसे खोजा जाने लगा. जिसके कुछ देर बाद रामपाल का शव घर के पीछे स्थित ईख के खेत में बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
परिजनों और ग्रामीणों ने शराब तस्कर गोलू पर रामपाल की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. घटना की जानकारी के बाद सीओ सदर देहात बृजेश सिंह और इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों से पूछताछ की. ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने के बाद पुलिस ने आरोपी तुषार के घर पर दबिश दी तो वहां ताला लगा मिला. घर का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुई पुलिस ने तलाशी ली तो सुरंग में छुपाई गई करीब तीन सौ लीटर अवैध शराब बरामद की गई. इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोपी तुषार के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें.
UP: मेरठ में तेज धमाके से उड़ी 8 घरों की छत, दो की मौत, दर्जनभर घायल