kushinagar News: जिस शराब को लोग शौक से पीते हैं वही शराब आज तरयासुजान थाने (Tariasujan Police Station) में आबकारी एक्ट के तहत नष्ट कर दिया गया. वर्ष 2013 से 2021 तक अवैध शराब से सम्बंधित कुल 422 मुकदमों में लगभग ढाई करोड़ कीमत की बरामद अंग्रेजी शराब, देशी शराब, कच्ची शराब और बीयर को कोर्ट के निर्देश पर नष्ट किया गया.
शराब नष्ट करते समय मौजूद थे पुलिस और न्यायालय के अधिकारी
अधिकारियों के सामने जेसीबी मशीन जैसे ही थाना परिसर में गड्ढा खोदना शुरू की चारो तरफ लोग इकट्ठा होकर देखने लगे. 30-30 फीट लंबा गड्ढा खोदकर उसमें जब्त अवैध शराब को डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई. यह सभी कार्यवाही पुलिस क्षेत्राधिकारी व न्यायालय के अधिकारी के समक्ष हुआ. पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कन्नौजिया ने बताया कि यह शराब आबकारी एक्ट के तहत मुकदमे में पकड़ी गई थी. वर्ष 2013 से 2021 तक आबकारी एक्ट के तहत कुल 422 मुकदमे दर्ज कर अवैध शराब को थाने के मालखाने में जब्त किया गया था. न्यायालय के आदेश के तहत यह सभी कार्यवाही की गई है.
बार्डर पर है तरयासुजान थाना
कुशीनगर जनपद यूपी बिहार बार्डर पर स्थित है. कुशीनगर का तरयासुजान थाना बिहार बॉर्डर पर है. बिहार में शराबबंदी के बाद से यहां अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती रही है. यहां हरियाणा निर्मित शराब बड़ी मात्रा में पकड़ी जाती है. अवैध शराब के कारोबारी यह शराब बिहार भेजते रहते हैं. जो शराब पुलिस पकड़ती है उसे आबकारी एक्ट के तहत दर्ज कर थाने के मालखाने में जमा कर दी जाती है. तरयासुजान थाने में अवैध शराब के कुल 422 मुकदमे दर्ज किये गए थे. इसमे देशी शराब, कच्ची शराब, बीयर और अंग्रेजी शराब थे. थाने का मालखाना भरा हुआ था. न्यायालय के आदेश के क्रम में आज यह जब्त अवैध शराब थाने में गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. नष्ट शराब की कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है. यह कार्यवाही न्यायालय के एपीओ धर्मनाथ बिंद और सीओ फूलचंद कनौजिया के समक्ष किया गया .
आबकारी एक्ट के तहत पकड़ी गई थी शराब
पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कन्नौजिया ने बताया कि यह नष्ट की गई शराब आबकारी एक्ट के तहत मुकदमे में पकड़ी गई थी. वर्ष 2013 से 2021 तक आबकारी एक्ट के तहत कुल 422 मुकदमे दर्ज कर अवैध शराब को थाने के मालखाने में जब्त किया गया था. जब्त शराब की कीमत ढाई करोड़ है. न्यायालय के आदेश के तहत यह सभी कार्यवाही की गई है.
यह भी पढ़ें-