Yogi Adityanath Oath Ceremony: आज दूसरी बार लगातार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुखिया बने. आज उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली. केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) उपमुख्यमंत्री बनाए गये. सीएम के अलावे कुल 52 मंत्रियों ने शपथ लिया है इसमें  18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री ने शपथ लिया है.


जानिए- कौन-कौन हैं योगी के कैबिनेट मंत्री


केशव प्रसाद मौर्या  (डिप्टी सीएम)



  • उम्र- 53 साल

  • शिक्षा- ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • योगी सरकार 1.0 में डिप्टी सीएम रहे

  • मौजूद समय में विधान परिषद के सदस्य हैं

  • कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़े, हार गए

  • फूलपुर से सांसद, बांदा से विधायक रहे हैं


ब्रजेश पाठक (डिप्टी सीएम)



  • उम्र- 57 साल

  • शिक्षा- एलएलबी

  • पार्टी- बीजेपी

  • लखनऊ कैंट सीट से जीते ब्रजेश पाठक

  • योगी सरकार 1.0 में कानून मंत्री रहे ब्रजेश पाठक

  • अवध क्षेत्र में बड़ा ब्राह्मण चेहरा माना जाता है

  • कांग्रेस और बसपा में भी रह चुके हैं ब्रजेश पाठक


नंद गोपाल नंदी, (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 47 साल

  • शिक्षा- 12वीं पास

  • पार्टी- बीजेपी

  • इलाहाबाद दक्षिण सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते

  • योगी सरकार 1.0 में कैबिनेट मंत्री रहे नंद गोपाल नंदी

  • नंद गोपाल की पत्नी अभिलाषा गुप्ता प्रयागराज की मेयर

  • तीसरी बार विधायक बने नंद गोपाल नंदी


सूर्य प्रताप शाही (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र-69 साल

  • शिक्षा- एलएलबी

  • पार्टी- बीजेपी

  • अनुभव- 37 साल

  • देवरिया की पथरदेवा सीट से जीत दर्ज की

  • सपा के दिग्गज नेता ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराया

  • योगी सरकार 1.0 में कैबिनेट मंत्री रहे सूर्य प्रताप शाही

  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे चुके हैं सूर्य प्रताप शाही

  • बीजेपी की अलग-अलग सरकारों में मंत्री रहे


संजय निषाद 



  • शिक्षा- बीएमएच

  • पार्टी- निषाद पार्टी

  • अनुभव- 14 साल

  • संजय निषाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है

  • यूपी के विधान परिषद सदस्य है

  • 2022 में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े

  • निषाद समाज से हैं और पूर्वांचल से आते हैं



आशीष पटेल (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 42 साल

  • शिक्षा- ग्रेजुएट

  • पार्टी- अपना दल (एस)

  • केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं आशीष पटेल

  • अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आशीष पटेल

  • मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं आशीष पटेल

  • 2014 में अनुप्रिया पटेल के सांसद बनने के बाद नौकरी छोड़ी

  • 2018 में आशीष पटेल चुने गए एमएलसी


 


अरविंद कुमार शर्मा (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 60 साल

  • शिक्षा- पूर्व IAS ((पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स))

  • पार्टी- बीजेपी

  • गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे अरविंद कुमार शर्मा

  • वीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए

  • पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट किया

  • उत्तर प्रदेश के मऊ के रहने वाले हैं अरविंद कुमार शर्मा



सुरेश कुमार खन्‍ना (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र 68 वर्ष

  • शिक्षा- ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • यूपी सरकार में वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे

  • बीजेपी के दिग्गज नेता हैं और 9 बार के विधायक है

  • 1989 से शाहजहांपुर विधानसभा से लगातार विधायक है

  • करीब 4 दशक से सक्रिय राजनीति में है, खत्री समाज से है

  • कल्‍याण सिंह और राजनाथ सिंह सरकार में भी मंत्री रहे



स्वतंत्र देव सिंह (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 53 साल

  • शिक्षा- ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं

  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं स्वतंत्र देव सिंह

  • योगी सरकार 1.0 में कैबिनेट मंत्री रहे स्वतंत्र देव सिंह

  • 2019 में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई

  • कुर्मी जाति का बड़ा चेहरा हैं स्वतंत्र देव सिंह


  • बेबी रानी मौर्य (कैबिनेट मंत्री)

  • उम्र- 65  

  • शिक्षा- ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं

  • उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल हैं

  • 1995 से 2000 तक आगरा की मेयर रही

  • आगरा ग्रामीण सीट से पहली बार विधायक बनी हैं

  • जाटव समाज से हैं और पश्चिमी यूपी की हैं



चौधरी लक्ष्मी नारायण (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 69

  • शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • यूपी सरकार में दुग्ध विकास, पशुधन, मत्स्य विभाग के मंत्री रहे

  • मथुरा जिले की छाता विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक

  • 1985 में पहली बार विधायक बने, 5 दशक से राजनीति में हैं

  • कल्याण सिंह, राम प्रकाश और मायावती सरकार में भी मंत्री रहे

  • जाट समाज से हैं, पश्चिमी यूपी से आते है



जयवीर सिंह (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 63

  • शिक्षा- 12 वीं

  • पार्टी- बीजेपी

  • मैनपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है

  • पूर्व मंत्री हैं, 3 बार विधायक चुने जा चुके है

  • मायावती और मुलायम सरकार में मंत्री रह चुके है

  • 2002 में पहली बार विधायक बने थे

  • क्षत्रिय समाज से हैं, पश्चिमी यूपी से आते है



धर्मपाल सिंह (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 69

  • शिक्षा-  पोस्ट ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • बरेली जिले आंवला सीट से विधायक है

  • 5 बार विधायक चुने जा चुके है

  • कल्याण, राम प्रकाश और राजनाथ सिंह सरकार में मंत्री रहे

  • मायावती और योगी सरकार 1 में भी मंत्री रहे

  • 1996 में पहली बार विधायक चुने गए थे

  • लोधी समाज से हैं और पश्चिमी यूपी के है



भूपेन्द्र चौधरी (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 54

  • शिक्षा- 12वीं

  • पार्टी- बीजेपी

  • योगी सरकार 1 में पंचायती राज मंत्री रहे

  • यूपी विधानसभा परिषद के सदस्य है

  • पश्चिमी यूपी , जाट समाज से आते है


 


अनिल राजभर (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र-  49

  • शिक्षा-  पोस्ट ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रहे

  • वाराणसी जिले शिवपुर विधानसभा सीट से विधायक है

  • 2017 से लगातार 2 बार विधायक हैं

  • राजभर समाज से हैं, पूर्वांचल से आते है



जितिन प्रसाद (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 45

  • शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • योगी सरकार 1.0 में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहे

  • 9 जून 2021 को बीजेपी में शामिल हुए थे

  • पूर्व केन्द्रीय मंत्री हैं, कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं

  • 2 बार सांसद रहें, यूपीए 1 और 2 में केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रहे

  • इनके पिता जितेन्द्र प्रसाद भी 4 बार शाहजहांपुर के सांसद रहें

  • ब्राह्मण समाज से हैं, पश्चिमी यूपी से आते हैं



राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 66

  • शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • कानपुर देहात जिले की भोगनीपुर सीट से विधायक हैं

  • 3 बार के विधायक हैं, 1 बार सांसद रह चुके हैं

  • सपा और कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आए

  • चुनाव से कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे

  • कुर्मी समाज से हैं, अवध रीजन से आते हैं



योगेंद्र उपाध्याय (कैबिनेट मंत्री)



  • उम्र- 66

  • शिक्षा- पोस्ट ग्रेजुएट

  • पार्टी- बीजेपी

  • आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं

  • लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं

  • ब्राह्मण समाज से हैं, पश्चिमी यूपी से आते है


ये भी पढ़ें-


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- सपा के बनाए स्टेडियम में हो रहा समारोह


Yogi Adityanath Oath Ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को दी बधाई, ट्वीट कर कही यह बात