Schools and Colleges Closed Due To Corona: कोरोना की वजह से इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज में लगा ताले, जानें कब तक सस्पेंड रहेंगी फिजिकल क्लासेस
Schools Closed Due To Corona State-Wise List: कोरोना के कारण किन राज्यों में बंद हुए स्कूल और कॉलेज और कब तक सस्पेंड रहेंगी फिजिकल क्लासेस. जानते हैं.
कोरोना केसेस के बढ़ने और तीसरी लहर आने के बाद देश के लगभग हर राज्य में इससे निपटने की कोशिशें तेजी से चल रही हैं. इसी क्रम में सबसे पहले उन राज्यों ने अपने यहां स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं जहां स्थिति गंभीर है. कुछ राज्यों ने एहतियातन भी शिक्षण संस्थान न खोलने का फैसला लिया है. देखते हैं ऐसे ही राज्यों की सूची जहां कोरोना के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश –
इस सूची में सबसे पहले आता है यूपी यानी उत्तर प्रदेश. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्लास 1 से 12 तक की फिजिकल क्लासेस 16 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दी हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी साफ किया कि फिजिकल क्लासेस 16 जनवरी तक नहीं होंगी. हालांकि यहां परीक्षा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं है.
हरियाणा और पंजाब –
हरियाणा में राज्य सरकार ने 26 जनवरी 2022 तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं. हालांकि यहां भी ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी लेकिन फिजिकल क्लासेस नहीं होंगी. इस दौरान परीक्षा की तैयारी भी जारी रहेगी.
इसी तरह पंजाब के स्कूल और कॉलेजों में भी ऑनलाइन क्लासेस कराने के निर्देश दे दिए गए हैं. यहां पर फिलहाल 15 जनवरी 2022 तक फिजकिल क्लासेस सस्पेंड हैं.
महाराष्ट्र –
कोरोना की तीसरी लहर में जो राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं उनमें सबसे ऊपर महाराष्ट्र है. पिछली दो वेव्स की तरह यहां तीसरी वेव ने भी सबसे ज्यादा आतंक मचाया हुआ है. वहां के हालात देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 15 फरवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी.
राजस्थान –
यहां के स्कूल और कॉलेज जो अर्बन एरियाज में आते हैं को 30 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया गया है. ये नियम क्लास एक से बारह तक सभी कक्षाओं पर लागू होता है. इस राज्य में भी परीक्षा शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं है और ऑनलाइन कक्षा जारी रहेंगी.
दिल्ली –
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य दिल्ली है जहां डेली कोविड केसेस की संख्या बढ़ रही है. यहां कभी पॉल्यूशन के कारण स्कूल बंद होते हैं तो कभी कोरोना के कारण. फिलहाल वर्तमान माहौल को देखते हुए दिल्ली के स्कूल, कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.
इसके अलावा गुजरात, जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक में भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड हैं.
यह भी पढ़ें: