बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का आरोप, कहा- घर आकर महिला ने किया हमला
इकबाल अंसारी का आरोप है कि खुद को अंतरराष्ट्रीय शूटर बताने वाली वर्तिका सिंह ने राम मंदिर विषय सहित ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर वार्ता के दौरान उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और हाथापाई की।
अयोध्या, एबीपी गंगा। अयोध्या मामले में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अंतराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर अभद्रता और हाथापाई करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि वर्तिका सिंह इकबाल अंसारी के निवास पर गईं और अयोध्या मसले सहित ट्रिपल तलाक पर चर्चा करने के दौरान नाराज हो गईं। इसी दौरान वर्तिका ने अंसारी के साथ अभद्रता की। इकबाल अंसारी ने पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इकबाल अंसारी का आरोप है कि खुद को अंतरराष्ट्रीय शूटर बताने वाली वर्तिका सिंह ने राम मंदिर विषय सहित ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर वार्ता के दौरान उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और हाथापाई की।
इकबाल अंसारी से अभद्रता की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वर्तिका सिंह समेत एक युवक को हिरासत में ले लिया। वर्तिका सिंह ने यह आरोप भी लगाया है कि इकबाल अंसारी ने बातचीत के दौरान भड़काऊ और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
वर्तिका मूलरूप से प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं। वर्तिका का विवादों से भी नाता रहा है, इन दिनों वर्तिका लखनऊ में रहती हैं और यहीं से वो मंगलवार को अयोध्या पहुंचीं थीं।
पूरे मामले पर अयोध्या के सीओ अमर सिंह ने बताया कि बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने मगलवार दोपहर में सूचना दी कि उनसे एक युवक और युवती विवाद कर रहे हैं। उनकी सूचना पर पुलिस मौके परक पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।