Lok Sabha Election 2019: आखिरी चरण की वोटिंग खत्म, यूपी की 13 सीटों पर जानें हर अपडेट
LIVE
Background
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के लिए आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। उत्तर प्रदेश की बात करें, तो इस चरण में पूर्वांचल के हिस्से वाली 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में भी मतदान हुआ।
बता दें कि पिछली बार पूर्वांचल की सभी 13 सीटों पर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार का सियासी माहौल पिछली बार से अलग है। 2019 चुनाव में बीएसपी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से बीजेपी की राह मुश्किल हो सकती है।
यूपी की इन सीटों पर हो रहा है मतदान
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर,चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्टस्गंज।
मैदान में ये दिग्गज
अंतिम चरण में सबसे ज्यादा बाहुबलियों और करोड़पतियों वाले इस चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी, अनुप्रिया पटेल, मनोज सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन सरीखे दिग्गजों की किस्मत ईवीएम बंद हो जाएगी।
लोकसभा क्षेत्र | मतदान प्रतिशत |
कुशीनगर | 53.29 % मतदान |
बलिया | 49 % मतदान |
महराजगंज | 61.2% मतदान |
चन्दौली | 56.3% मतदान |
गोरखपुर | 54.18 % मतदान |
बांसगांव | 50.76 % मतदान |
'NDA की सरकार बनना तय, नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे देश के प्रधानमंत्री'
एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर में हुए उप चुनाव में सीट निकलने की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी और इस बार भाजपा प्रत्याशी रवि किशन की जीत तय है। उन्होंने दावा किया कि NDA का गठबंधन फिर सरकार बनाएगा। 300 से अधिक सीटें लेकर नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।