Live Updates: हाथरस में क्राइम सीन पर पहुंची सीबीआई की टीम, पीड़ित परिवार से भी कर सकती है मुलाकात
पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 55 हजार 342 नए केस सामने आए हैं, जबकि 706 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इससे पहले रोजाना 70 से 80 हजार केस देश भर से आ रहे थे. कोरोना के कुल मामले की बात करें तो 71 लाख 75 हजार 881 केस हो चुके हैं...इनमें से 62 लाख 27 हजार 296 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. दिनभर की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़ें रहे एबीपी न्यूज़ के साथ
LIVE
Background
देश में कोरोना के रोजाना नए मामले घटे हैं. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 55 हजार 342 नए केस सामने आए हैं, जबकि 706 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. इससे पहले रोजाना 70 से 80 हजार केस देश भर से आ रहे थे. कोरोना के कुल मामले की बात करें तो 71 लाख 75 हजार 881 केस हो चुके हैं...इनमें से 62 लाख 27 हजार 296 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. ICMR के मुताबिक, 12 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,89,45,107 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,73,014 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या छह गुना ज्यादा है. देश में लगातार तीन हफ्तों से नए रिकवरी केसों की संख्या, नए कोरोना केसों से ज्यादा आ रही है.
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.