Lakhimpur Kheri News LIVE: मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी का भी ऐलान
Lakhimpur Kheri News LIVE : लखीमपुर हिंसा के बाद आंदोलनकारी किसानों और प्रशासन के बीच समझौता हो गया है. इसके तहत मृतक किसान के परिजनों को 45-45 लाख रुपये मिलेंगे. सरकारी नौकरी का भी ऐलान किया गया है.
लखीमपुर खीरी की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. आज हमने अपने 4 संसादों की टीम को लखीमपुर खीरी भेजा लेकिन उन्हें रास्ते में रोक लिया गया है. इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.
लखीमपुर खीरी की घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मामले में लोगों के आंखों में धूल झोंकने के लिए FIR दर्ज़ किया गया है. इस घटना में कभी भी फेयर जांच नहीं होगी इसलिए हमारी मांग है कि किसी हाई कोर्ट के सिटिंग जज के जरिए या सुप्रीम कोर्ट के जज के जरिए जांच की निगरानी हो ताकि इंसाफ हो.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना को लेकर सोमवार को मांग की कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त किया जाए. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को लखीमपुर खीरी जाते समय हिरासत में लिये जाने का उल्लेख करते हुए बघेल ने यह सवाल किया कि क्या अब उत्तर प्रदेश जाने के लिए पासपोर्ट एवं वीजा की जरूरत है? उन्होंने कहा, ''लखीमपुर खीरी की घटना से पूरा देश आंदोलित है. सबने देखा कि किसानों के साथ किस तरह की बर्बरता की गई. भाजपा अंग्रेजों से प्रेरित है और उनकी प्रेरणा से ये आज तक राजनीति कर रहे हैं.''
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यूपी में जो भयानक हादसा सामने आया उसको देखने के बाद सबका दिल दहल गया था और जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वहां जाना चाहती थीं तो यूपी की पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ जो व्यवहार किया उसकी हम भर्त्सना करते हैं. हम घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं.
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि यूपी सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कर रही है. इसमें विपक्ष को भी हमारा साथ देना चाहिए और जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक कोई भड़काऊ बयान न दे. मामले को बढ़ा-चढ़ा कर या इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.
Lakhimpur Kheri News: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रियंका गांधी लखीमपुर जाना चाहती हैं, लेकिन यह सरकार उनसे डरती है क्योंकि अगर वह जाएंगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. प्रियंका गांधी ने फैसला किया है कि जब तक हम पीड़ित परिवारों से नहीं मिलते तब तक वापस नहीं लौटेंगे.
Lakhimpur Kheri Violence: किसानों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है. जिन मांगों पर सहमति बनी हैं, उनमें 8 दिन के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी, चार मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख और घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा, इसके अलावा घर के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी. साथ ही मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि अगर मेरा बेटा वहां होता तो उसकी भी जान चली जाती. उन्होंने कहा कि लोगों ने मेरी गाड़ी को देखकर समझा कि मेरा बेटा इसमें है. बेटे की हत्या करने के लिए ये हमला हो सकता है. टेनी ने योगी सरकार से मारे गए कार्यकर्ताओं के लिए 50-50 लाख का मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने मामले की न्यायिक या सीबीआई जांच की भी मांग की.
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद लखीमपुर खीरी पहुंच चुके हैं. चंद्रशेकर आजाद ने इस घटना की तुलना जलियांवाला बाग की घटना से की. उन्होंने कहा कि पहले सरकार आंदोलन को कुचलती थी अब सरकार आंदोलनकारियों को कुचलती है.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीतापुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. लल्लू ने कहा कि जब तक प्रियंका गांधी लखीमपुर नहीं जाती तब तक वो वापस नहीं लोटेंगी.
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर लखनऊ में सीएम आवास पर बैठक चल रही है. बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सुरेश खन्ना मौजूद हैं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिवपाल यादव लखीमपुर खीरी जा रहे थे तभी लखनऊ पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से उन्हें हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने अखिलेश यादव को धरने से जबरन उठाया और फिर हिरासत में ले लिया. इस दौरान सपा कार्य़कर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है. इस मामले की गहराई से जांच हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी. चुनाव नज़दीक है तो विपक्ष लखीमपुर खीरी का राजनीतिक पर्यटन करना चाहता है.
छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ जाने की इजाजत नहीं मिलने पर दिल्ली जा रहे हैं. भूपेश बघेल वहां से सड़क के रास्ते लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे.
लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता यूपी के सभी 75 जिलों में धरने पर बैठ गए हैं. बता दें कि पुलिस ने अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया. इसके विरोध में अखिलेश धरने पर बैठ गए थे.
लखीमपुर खीरी की घटना के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना श्रावस्ती और बहराइच का दौरा रद्द किया.
धरने पर बैठे अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों पर अंग्रेजों से ज्यादा जुल्म हुआ है. बीजेपी की सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. अखिलेश ने कहा कि गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. अखिलेश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की भी मांग की. इसके अलावा उन्होंने मृतक किसानों के परिवारों को दो करोड़ की मदद, सरकारी नौकरी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की.
अखिलेश यादव को पुलिस ने लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया है. पुलिस की कार्रवाई से नाराज अखिलेश अपने घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद है.
कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया.
अखिलेश यादव थोड़ी देर में लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने वाले हैं. ऐसे में उनके घर के बाहर पुलिस ने पहरा सख्त कर दिया है. इसके अलावा सपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में जुटे हैं.
सीतापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूसरी बटालियन गेट पर जोरदार हंगामा किया. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि प्रियंका को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है.
लखीमपुर के ज़िलाधिकारी अरविंद चौरसिया ने बताया कि किसान नेताओं के साथ कई चीजों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि हमें मांग पत्र मिला है. इसमें गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने, एफआईआर दर्ज करने और मृतकों को मुआवजा धनराशि, एक-एक सरकारी नौकरी देने और पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. मायावती ने कहा कि घटना में बीजेपी के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जांच व पीड़ितों के साथ न्याय तथा दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है. इसलिए बसपा न्यायिक जांच की मांग कर रही है.
प्रशासन और किसानों की दूसरे दौर की बैठक खत्म हो गई है. किसानों ने एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है. इसके अलावा मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की गई.
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत लखीमपुर पहुंच चुके हैं. राकेश टिकैत किसान नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव सुबह 9 बजे लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे. पुलिस अखिलेश को लखीमपुर जाने से रोक सकती है. अखिलेश के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को भी पुलिस ने हिराससत में लिया है. संजय सिंह लखीमपुर खीरी में जा रहे थे. संजय सिंह को सुबह साढ़े तीन बजे से बिसवां थाने में बिठाया गया है.
लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू की गई. इसके अलावा इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद हुए. इसके अलावा बाहरी लोगों के जिले में आने जाने पर रोक लगा दी गई है.
बैकग्राउंड
Lakhimpur Kheri Incident: यूपी (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दलों के तमाम नेता इस घटना के बाद लखीमपुर खीरी का रुख कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी देर रात लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गईं. हालांकि, उन्हें सीतापुर में ही रोक लिया गया. सीतापुर में प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से प्रियंका की नोक झोंक भी हुई.
उधर, कांग्रेस ने सीतापुर पुलिस पर प्रियंका गांधी से मारपीट का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया है सीतापुर में पुलिस अधिकारी ने प्रियंका गांधी पर हाथ उठाया. कई नेताओं को नजरबंद भी किया गया है. बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नजरबंद किए जाने की खबर है.
गौरतलब है कि रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा भड़क गई. हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. ये घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई. खबरों के मुताबिक 2 एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारे जाने के बाद नाराज किसानों ने 2 एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें:
लखीमपुर खीरी: राकेश टिकैत बोले- कार्रवाई ना होने तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार, FIR में आशीष मिश्रा का नाम होना तय, विपक्षी नेताओं को प्रशासन ने रोका
प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस ने हिरासत में लिया, फिलहाल PAC के गेस्ट हाउस में रखा गया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -