Live Updates: अयोध्या के मास्टर प्लान पर पीएम मोदी की बैठक खत्म, विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा

PM Modi Ayodhya Ram Mandir Review Meeting Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की.

ABP Ganga Last Updated: 26 Jun 2021 01:02 PM
अयोध्या के समग्र विकास पर चर्चा

अयोध्या के समग्र विकास को लेकर बैठक हुई. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान मौजूद रहे सभी अधिकारियों और मंत्रियों से फीडबैक लिया. मोदी ने सुझाव दिया कि राम मंदिर बनने से पहले अयोध्या में सभी विकास कार्य पूरे कर लिए जाएं. 

बैठक के बाद बोले डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने बैठक में मार्गदर्शन दिया. अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के साथ-साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर पीएम ने व्यापक विजन दिया. मंदिर निर्माण को लेकर हाई लेवल बैठक फिर होगी. 

आचार्य सत्येंद्र दास ने जताई खुशी

आचार्य सत्येंद्र दास ने अयोध्या के विकास के लिए तैयार विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम के जुड़ने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री इससे नहीं जुड़ेंगे, तब तक विकास कार्य धरातल पर नहीं दिखेंगे.





समीक्षा बैठक में लाइव प्रेजेंटेशन

समीक्षा बैठक में लाइव प्रेजेंटेशन के जरिए पीएम मोदी को अयोध्या में हुए विकास कार्यों से अवगत कराया जा रहा है. समीक्षा बैठक में कुछ अधिकारी भी मौजूद हैं.

अयोध्या पर समीक्षा बैठक शुरू

अयोध्या में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर पीएम मोदी की बैठक शुरू हो गई है. मोदी इस बैठक के जरिए अयोध्या में विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. बैठक में लखनऊ से सीएम योगी भी वर्चुअली जुड़े हैं.





400 करोड़ की लागत से बनेगा बस स्टैंड

हाल ही में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 8 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. जिसमें अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली थी. अयोध्या में पीपीपी मोड पर 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा. इंटर स्टेट टर्मिनल इस बस स्टैंड पर आने वाले लोगों को जाम से बचाने के लिए एक करीब डेढ़ किलोमीटर का फ्लाईओवर भी बनेगा. 

थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक

अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर कुछ ही देर में पीएम मोदी की समीक्षा बैठक शुरू होगी. मोदी अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे. 11 बजे से शुरू होने वाली समीक्षा बैठक वर्चुअली होगी.

अयोध्या को पर्यटन केंद्र बनाने की कोशिश

अयोध्या को दुनिया में धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए लगातार अयोध्या के विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. थोड़ी देर में बैठक शुरू हो जाएगी.

सुबह 11 बजे वर्चुअल होगी बैठक

अयोध्या पर समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसमें पीएम मोदी के साथ अन्य 13 सदस्य शिरकत करेंगे. बैठक में सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे.

बैकग्राउंड

PM Modi Ayodhya Ram Mandir Review Meeting Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के विकास कार्यों पर पूरी नजर रख रहे हैं. मोदी आज अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. ये समीक्षा बैठक सुबह 11 बजे वर्चुअल होगी. बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. मोदी इस समीक्षा बैठक में अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे. इसके साथ ही वे अब तक किये गए कार्यों की समीक्षा करेंगे.


पीएम मोदी के अलावा इसमें 13 सदस्य भी शामिल होंगे. सीएम योगी के साथ ही प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ सेक्रेटरी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन, अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे. प्रमुख सचिव आवास विकास प्रेजेंटेशन देंगे.


गौरतलब है कि बैठक के मद्देनजर अब तक की प्रगति के लिए शासन के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में पीएम मोदी राम मंदिर से लेकर सरयू घाट के सौंदर्यकरण और भगवान राम की प्रतिमा के प्रोजक्ट्स की समीक्षा करेंगे. 


बता दें कि अयोध्या में विकास कार्यों के लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (ADA) की तरफ से 20 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाएं तैयार की गई हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन आज, तीन जुलाई को होगा मतदान, उसी दिन नतीजे


जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, मैदान में उतरे योगी सरकार के मंत्री

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.