Lakhimpur Kheri Live: मृतक किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, राकेश टिकैत भी रहे मौजूद

Lakhimpur Kheri News Live Updates:: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखीमपुर खीरी पहुंचीं. प्रियंका तिकुनिया में हुई मृतक किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं. इस दौरान राकेश टिकैत भी मौजूद रहे.

ABP Ganga Last Updated: 12 Oct 2021 01:15 PM
अंतिम अरदास में शामिल हुईं प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर पहुंचकर किसानों की अंतिम अरदास में शिरकत की. प्रियंका गांधी आज ही लखीमपुर पहुंची थीं. 

एक लाख से ज्यादा किसानों के जुटने का अनुमान

लखीमपुर हिंसा में मारे गए चार किसानों और पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए आज तिकुनिया में अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश भर के एक लाख से ज्यादा किसानों के जुटने का अनुमान है.

लखीमपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंच चुकी हैं. प्रियंका लखीमपुर के तिकुनिया में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी. प्रियंका गांधी के साथ अजय कुमार लल्लू भी लखीमपुर पहुंचे हैं.

आशीष को पुलिस लाइन लाया गया

आशीष मिश्रा को पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को रिर्जव पुलिस लाईन लखीमपुर खीरी लाया गया है.





लखीमपुर पहुंचने वाली हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी सीतापुर टोल प्लाजा से निकल चुकी हैं. हालांकि, पुलिस ने टोल प्लाजा पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे जाने की इजाजत नहीं दी. प्रियंका गांधी लखीमपुर में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल होंगी.

लखीमपुर जेल पहुंची पुलिस

आशीष मिश्रा को हिरासत में लेने के लिए लखीमपुर पुलिस जिला जेल पहुंच चुकी है. पुलिस आशीष मिश्रा को आज से तीन दिन की रिमांड पर लेगी.

आशीष मिश्रा को आज हिरासत में लेगी पुलिस

लखीमपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार आशीष मिश्रा आज से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर रहेगा. सुबह 10 बजे पुलिस उसे अपनी हिरासत में लेगी. एसआईटी आरोपी आशीष से जानकारी लेकर क्राइम सीन को रिकंस्ट्रक्शन कर सकती है.

आरोपी अंकित दास का ड्राइवर शेखर गिरफ्तार

उधर, पुलिस ने आरोपी अंकित दास के ड्रावर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्रावर शेखर को पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया है.

लखीमपुर रवाना हुईं प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए लखीमपुर जा रही हैं. उनका काफिला लखनऊ से रवाना हो चुका है. प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद हैं.

आज किसानों की अंतिम अरदास

तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’की जाएगी. जिस जगह पर हिंसा हुई थी उसके पास ही ‘अंतिम अरदास’ का आयोजन किया जा रहा है.

बैकग्राउंड

Lakhimpur Kheri News Live Updates: लखीमपुर की घटना को लेकर सियासत अभी भी जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर की घटना को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. प्रियंका इस घटना की शुरुआत से ही सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं. घटना के बाद उन्होंने लखीमपुर का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी. उधर, प्रियंका गांधी आज फिर लखीमपुर पहुंचीं. प्रियंका मृतक किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं.


दरअसल, तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’की जाएगी. प्रियंका गांधी इसी अरदास में शामिल होने के लिए लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं. हालांकि, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे.


तीन दिन की हिरासत में आशीष मिश्रा
उधर, लखीमपुर घटना के आरोपी आशीष मिश्रा को अदालत ने तीन दिन की हिरासत में भेजा है. आज पुलिस लखीमपुर जिला जेल से आशीष मिश्रा को अपनी हिरासत में लेगी. बता दें कि आशीष को लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आज हिरासत में लेगी पुलिस


Lakhimpur Kheri Violence: हिंसा में मारे गए किसानों के लिये ‘अंतिम अरदास’ आज, लखीमपुर खीरी जाएंगी प्रियंका गांधी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.