हिंसा पर सख्त सीएम योगी, बोले- दोषियों की संपत्ति होगी जब्त, करेंगे नुकसान की भरपाई
LIVE
Background
संभल/लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब हिंसक हो गया है। यूपी में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। लखनऊ और संभल में तो प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। संभल में रोडवेज बस को भी आग लगाई गई है। साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। जिले में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए जिला अधिकारी ने इंटरनेट सेवा को रोकने के आदेश दिए हैं।
Sambhal District Magistrate: Internet services have been suspended till further orders, following violence during protest over #CitizenshipAmendmentAct today. https://t.co/f6JUtydRO5
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
लखनऊ में पुलिस चौकी को लगाई आग
राजधानी लखनऊ के हसनगंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में बवाल हुआ है। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। आईजी समेत तमात पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। वहीं, मदेहगंज में पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह लल्लू को हिरासत में लिया गया है।
Lucknow: Vehicles set ablaze in Hasanganj during protest against #CitizenshipAmendmentAct. pic.twitter.com/x2rhSsNnQx
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
वाराणसी में प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
बेनियाबाग मैदान के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बसों में भरकर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। प्रदर्शन के कारण नई सड़क क्षेत्र में दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
हमीरपुर में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उधर, हमीरपुर में 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। सभी पर सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट लिखने का आरोप है। ये केस कोतवाली मौदहा और थाना सुमेरपुर में दर्ज हुए हैं।