Ganga Pratigya Live Updates: बसपा सासंद अफजाल अंसारी बोले- गंदे नाले के ट्रीटमेंट पर काम नहीं हुआ
यूपी-उत्तराखंड के आपके अपने चैनल एबीपी गंगा पर खास कार्यक्रम 'गंगा प्रतिज्ञा' जारी है.
LIVE
Background
देश की सबसे महत्वपूर्ण नदी गंगा को देवी के रूप में पूजा जाता है. मां गंगा के किनारे बहुत से तीर्थ स्थल बसे हुए हैं. देश की सबसे पवित्र गंगा नदी को लेकर मान्यता है कि इसमें स्नान से सारे पाप धुल जाते हैं. कई पर्वों के दौरान गंगा नदी में स्नान करना काफी शुभ भी माना जाता है.
कहां-कहां देख सकते हैं 'गंगा प्रतिज्ञा'
एबीपी गंगा न्यूज चैनल के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप गंगा प्रतिज्ञा की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ गंगा प्रतिज्ञा पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.
- एबीपी गंगा लाइव टीवी: https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
- एबीपी गंगा वेबसाइट: https://www.abplive.com/states/up-uk
- एबीपी गंगा यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=1HBPEizgQgs
- अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको गंगा प्रतिज्ञा से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
- एबीपी गंगा फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/abpganga
- एबीपी गंगा ट्विटर हैंडल: https://twitter.com/AbpGanga
- एबीपी अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
- इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpgangatv
- शेयरचैट: https://sharechat.com/profile/abpganga
नदी ही नहीं जीवनदायिनी है गंगा- रीता बहुगुणा जोशी
प्रयागराज से बीजेपी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी ही नहीं बल्कि इसे जीवनदायिनी माना जाता है. मां कहकर इसकी पूजा की जाती है. मां गंगा के प्रति हमारी आस्था जुड़ी है. रीता बहुगुणा ने आगे कहा कि नमामि गंगे के कार्यक्रम को स्पीड से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अकेले प्रयागराज में 100 से ज्यादा घाटों की सफाई की जा रही है. हर रोज यहां से कचरा साफ किया जाता है. योगी सरकार की कोशिश है कि गंगा किनारे सभी गांवों को ओडीएफ करे. इसके तहत प्रयागराज में 100 गांवों को ओडीएफ किया गया है.
मोदी सरकार में गंगा सफाई के लिए कई काम हुए- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद गंगा की सफाई के लिए काफी काम किया गया है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और अब गंगा की स्थिति में बड़ा फर्क दिख रहा है.
गंगा के प्रदूषण के लिए सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार- संजीव कृष्ण ठाकुर
कथावाचक संजीव कृष्ण ठाकुर ने कहा कि गंगा में प्रदूषण के लिए जनता से ज्यादा सरकार दोषी है. गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए. अफसरों ने गलत नीतियां बनाई. कई परियोजनाओं के नाम पर गंगा की पवित्रता, स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई ये ठीक नहीं है. सरकार की गलत नीतियां इसके लिए जिम्मेदार है.
सरकार को कठोर नीति बनानी होगी- डॉ. राघवाचार्य
कथावाचक डॉ. राघवाचार्य ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी है, इसका काफी महत्व है. गंगा के प्रदूषित होने में सरकार की नीतियों भी जिम्मेदार हैं. सरकार को कठोर नीति बनानी चाहिए. सरकार ने कई योजनाएं बनाई और अरबों रुपये खर्च किए गए, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं दिखी. गंगा शुद्ध रहेगी तो हम भी शुद्ध रहेंगे. यहां तक कि भारतीय संस्कृति भी सुरक्षित रहेगी. सरकार को अपना लाभ को छोड़कर गंगा की शुद्धि के लिए कोशिश करनी होगी.
गंगा की हालत अभी ठीक नहीं, समाज है जिम्मेदार- हेमांगी सखी मां
इस कार्यक्रम से निर्मोही अखाड़ा की महामंडलेश्वर हेमांगी सखी मां भी जुड़ीं. उन्होंने कहा कि गंगा की हालत अभी सही नहीं है. इसका बड़ा कारण हमारा समाज है. हम खुद गंगा जी को गंदा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मां गंगा की शुद्धता के लिए किन्नर समाज तन-मन से समर्पित है. मैं खुद मां गंगा के लिए अपना जीवन समर्पित करती हूं.