Varanasi Maha Panchayat: केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं- आगामी चुनाव के लिए समय आने पर होगा सीटों का बंटवारा
Varanasi Maha Panchayat: पूर्वांचल के कई दिग्गजों का जमावड़ा एबीपी गंगा पर लगने जा रहा है. एबीपी गंगा पर अभी देखिए 'वाराणसी महापंचायत'.
LIVE
Background
एबीपी गंगा पर वाराणसी महापंचायत का आगाज हो गया है. महा पंचायत में पूर्वांचल के कई दिग्गद जुटेंगे. महा पंचायत में बात होगी पूर्वांचल के विकास की. साथ ही बात होगी यहां की संस्कृति की. दिग्गज बताएंगे कि किस तरह से पूर्वांचल में विकास कार्य हो रहे हैं. साथ ही उनका क्या प्लान है. तो देखते रहिए वाराणसी महापंचायत सिर्फ आपके पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा पर.
कौन-कौन दिग्गज होंगे शामिल?
दोपहर 12 बजे- सुदामा तिवारी, विजेंद्र मिश्र दमदार और डॉ प्रशांत सिंह
दोपहर 12.30 बजे- ओपी राजभर और संजय निषाद
दोपहर 1 बजे- रमेश चंद्र मिश्रा, शैलेंद्र यादव, लकी यादव, सुषमा पटेल, जगदीश सोनकर, लीना तिवारी, डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह और दिनेश चौधरी
दोपहर 2 बजे- कौशल राज शर्मा, संजीव सिंह, एमपी सिंह और मनीष कुमार
दोपहर ढाई बजे- सुरेंद्र नारायण सिंह, सौरभ श्रीवास्तव और कैलाश नाथ सोनकर
दोपहर 3 बजे- सतीश गणेश और दीपक अग्रवाल
दोपहर साढ़े 3 बजे- डॉ. संगीता बलवंत, त्रिवेणी राम, विरेंद्र कुमार यादव, सुभाष पासी और सुनीता
दोपहर 4 बजे- साधना सिंह, प्रभु नारायण सिंह यादव, सुशील सिंह और श्रद्धा प्रसाद
दोपहर 4.20 बजे- अनुप्रिया पटेल
शाम 5 बजे- अफजाल अंसारी
शाम साढ़े 5 बजे- अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल और नीलकंठ तिवारी
शाम 6 बजे- सोमा घोष और रितेश पांडे
शाम साढ़े 6 बजे- ललित उपाध्याय, प्रशांत सिंह और दिव्या सिंह
शाम 7 बजे- शालिनी यादव, वीना चौबे और रोशनी कुशल जायसवाल
कहां-कहां देख सकते हैं वाराणसी महा पंचायत?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा पंचायत की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा पंचायत पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
इसके अलावा ABP गंगा वेबसाइट- https://www.abplive.com/states/up-uk
ABP गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
ABP गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
गंगा ट्विटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं- https://twitter.com/AbpGanga
गंगा फेसबुक पेज पर भी आप लाइव देख सकते हैं- https://www.facebook.com/abpganga/
बीजेपी को लेकर क्या बोले बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ?
बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने एबीपी गंगा की महापंचायत के दौरान विकास को लेकर क्या कहा, इस वीडियो में जान लीजिए-
रोजगार के लिए बाहर जाने वाले युवाओं का दर्द कविता के जरिए रितेश पांडे ने किया बयां
भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं ऐसे में एक मुद्दा यहां से युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है, इस पर सभी पार्टियों और सरकारों को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने एक कविता के माध्यम से इस दर्द को बयां किया.
महंगाई को लेकर क्या बोले अनिल राजभर?
जब पिछड़ा कल्याण वर्ग मंत्री अनिल राजभर से देश में भर रही महंगाई को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में तेल की कीमतें बीजेपी वाले राज्यों से ज्यादा हैं.
राजनीति में बीजपी फायदा-नुकसान नहीं देखतीः अनिल राजभर
असदुद्दीन ओवैसी के आने से फायदा बीजेपी को मिलेगा? इस सवाल पर अनिल राजभर ने कहा कि बीजेपी राजनीति में फायदा नुकसान नहीं देखती. बीजेपी का उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में सभी जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. पूरे राज्य में परिवहन के क्षेत्र में काफी काम किए जा रहे हैं. पूर्वांचल सड़कोे, बिजली और कानून व्यवस्था के मामले में काफी आगे है. इसका परिणाम यह है कि देश दुनिया से यहां निवेश के लिए लोग आ रहे हैं.
जिला पंचायत के चुनाव पारदर्शी तरीके से हुएः अनिल राजभर
उन्होंने कहा कि बलिया में सपा की जीत से यह साफ होता है कि राज्य में जिला पंचायत के चुनाव पारदर्शी हुए हैं. इसके अलावा अन्य जगहों पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किए. उन्होंने कहा कि बसपा अब ब्राह्मणों को साधने में जुटी है, जबकि अपनी सरकार में उन पर जुल्म किए. ऐसे में पार्टी के दिखावे से कुछ नहीं होगा.