Ambedkar Nagar News: महामाया मेडिकल कॉलेज के खाने में निकली छिपकली, अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
Ambedkar Nagar Viral Video: प्रिंसिपल ने छिपकली के सुरक्षित होने पर सवाल उठाए और कहा कि छिपकली को चोट नहीं लगी है और फ्राई भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि छिपकली खाना बनाते समय नहीं बाद में पड़ी होगी.
![Ambedkar Nagar News: महामाया मेडिकल कॉलेज के खाने में निकली छिपकली, अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा lizard in Mahamaya Govt Medical College Ambedkar Nagar food Akhilesh Yadav attack health minister ANN Ambedkar Nagar News: महामाया मेडिकल कॉलेज के खाने में निकली छिपकली, अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/9bd8abe05061107500e6335a35b937ef1689239536042211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अंबेडकरनगर में महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज (Mahamaya Govt Medical College Ambedkar Nagar) प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीती रात भर्ती मरीज के खाने में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. मरीज के साथ आए तीमारदार ने खाने की प्लेट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसने मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल से भी शिकायत की. लापरवाही का मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन लीपापोती करने में जुट गया.
मरीज के खाने में निकली छिपकली
प्रिंसिपल डॉक्टर एम ए हसन ने मेस ठेकेदार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि छिपकली खाना बनाते समय नहीं बाद में पड़ी होगी. प्रिंसिपल ने छिपकली के सुरक्षित होने पर सवाल उठाए. कहा कि छिपकली को चोट भी नहीं लगी है और न ही फ्राई हुई है. हंगामा मचने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बिठा दी है. प्रिंसिपल डॉक्टर एम ए हसन ने बताया कि खाना बांटने वाले को हटा दिया गया है. बाकी की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी. बता दें कि मामले का संज्ञान डीएम ने ले लिया था.
स्वास्थ्य मंत्री ध्यान दें- अखिलेश यादव
डीएम की फटकार के बाद जांच टीम गठित करने का मेडकिल कॉलेज प्रशासन ने ऐलान किया. उसके पहले लीपापोती करने की कोशिश की गई थी. चेतावनी पत्र जारी कर मामला रफादफा करने की कोशिश में मेडिकल कॉलेज प्रशासन लगा रहा. सोशल मीडिया पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का वायरल वीडियो समाजवादी पार्टी ने लपक लिया. अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए स्वास्थ्य मंत्री को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अस्पताल के खाने में छिपकली निकलने की खबर को बेहद गंभीर विषय बताया. अखिलेश यादव ने कहा कि चिकित्सा जिंदगी बचाने के लिए होती है, लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए नहीं. उत्तर प्रदेश में अगर कोई माननीय स्वास्थ्य मंत्री हों तो ध्यान दें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)