अखिलेश के स्पेशल ठाकुर फोर्स वाले बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, सपा मुखिया पर लगाए गंभीर आरोप
UP News: चिराग पासवान ने कहा कि एनकाउंटर कोई सुनियोजित हत्या नहीं होती और जो लोग इसकी परिभाषा को सुनियोजित हत्या मानते हैं उन लोगों ने संभवतः अपने अपने कार्यकाल में इस तरीके से एनकाउंटर कराए होंगे.
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आगमन हुआ. उन्होंने चायल विधानसभा के मूरतगंज बाजार में वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी हम लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अखिलेश यादव के स्पेशल ठाकुर फोर्स के एनकाउंटर पर के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि ये वह लोग है जिन लोगों ने सुनियोजित तरीके से प्रयोजित कर एनकाउंटर अपने जमाने में करने का काम किया है. तभी इन लोगों को एनकांउटर की परिभाषा नहीं पता है. एनकाउंटर उन परिस्थिति में किया जाता है जिस परिस्थिति में कोई विकल्प प्रशासन के पास बचता नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि एनकाउंटर कोई सुनियोजित हत्या नहीं होती और जो लोग इसकी परिभाषा को सुनियोजित हत्या मानते हैं उन लोगों ने संभवतः अपने अपने कार्यकाल में इस तरीके से एनकाउंटर कराए होंगे. आज की तारीख में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरीके से अपराधियों का मनोबल टूटा है, जिस तरीके से एक के बाद एक अपराधी की धर पकड़ साथ में जहां-जहां पर जरूरत पड़ी है जहां एनकाउंटर हुए हैं कहीं ना कहीं लॉ इन ऑर्डर को मजबूत करने का काम किया है. जो कभी भी समाजवादी पार्टी अपने रहते हुए नहीं कर पाई उनके जमाने के गुंडा राज को हमारी सरकार करने का काम किया है.
80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिल रहा है- चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चीफ ने कहा कि किसी मंदिर में प्रवेश के बाद मंदिर को गंगाजल से धोया जाता है. उन्होंने अपने पिता द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आज देश की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन मिल रहा है तो उनके पिता की ही देन है.
यूपी उपचुनाव पर क्या है चिराग पासवान का रुख
वहीं जब चिराग पासवान से यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सवाल किया गया कि लोक जनशक्ति पार्टी यूपी में चुनाव लड़ेगी या फिर किसी अन्य पार्टी को समर्थन करेगी. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग गठबंधन चुनाव के तहत लड़े या पूरा समर्थन हम लोगों का NDA का रहेगा. राज्य इकाई को फैसला लेना है जो राज्य इकाई भेजेगी. उसके आधार पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का पार्लियामेंट बोर्ड आगे बात चीत करेगी.
मुरादाबाद में कार से बच्चे के अपहरण की कोशिश, भीड़ ने कार को आग के हवाले कर बदमाश को पीटा