Road Accident: अनियंत्रित होकर लोडर पलटने से कानपुर देहात में हादसा, दो महिलाओं की मौत, दर्जनों घायल
Road Accident: कानपुर देहात में तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं इस सड़क हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गये.
कानपुर: कानपुर देहात जिले में दर्दनाक सड़का हादसा सामने आया है. यहां श्रद्धालुओं से भरा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. ये सभी सत्संग में शामिल होने कानपुर के घाटमपुर इलाके की ओ जा रहे थे. ये हादास रूरा रोड के तिगहीं गांव के पास हुआ. हादसा इतना भयावह था कि, लोगों को आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से निकाला गया, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कानपुर देहात के जिला अस्पताल से कानपुर नगर हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.
अनियंत्रित होकर पलटा लोडर
कानपुर देहात के रूरा रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जिस वक्त श्रद्धालुओं से भरा हुआ लोडर अनियंत्रित होकर तिगंहिं गांव के पास पलट गया. हादसा इतना बड़ा था कि स्थानीय लोग अचानक कुछ समझ ही नहीं पाए लोडर के पलटने से लोडर में बैठे करीब 20 से 22 लोग लोडर के नीचे दब गए, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीधा किया गया और उसके नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. बाहर निकाले गए लोगों में मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई जिन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. घायलों को पुलिस व एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घायलों को कानपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया
हादसा इतना बड़ा था कि, मौके पर जिला अस्पताल में आला अधिकारियों का तांता लग गया मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने घायलों का हाल जाना और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर नगर हैलट अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरू करवा दिया. मृत लोगों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
Badrinath Dham: मास्टर प्लान से बदलेगी बदरीनाथ धाम की तस्वीर, तीन चरणों में होने हैं विकास कार्य