ग्रेटर नोएडा: कोरोना महामारी के दौरान लोकल व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद रहा था. वहीं तकरीबन एक साल बाद ये ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं, जिससे नौकरी-पेशा वालों को बड़ी राहत मिली है. लॉकडाउन खुलने के बाद से दूसरे शहर में नौकरी और पढ़ाई करने वालों को काफी दिक्कतें हो रही थीं. हालांकि, पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ने से लोगों की जेबों पर बोझ बढ़ा है. लेकिन, लोकल ट्रेन फिर से शुरू होने से स्टेशनों पर रौनक लौटी है. दनकौर, दादरी समेत अन्य रेलवे स्टेशन से लोगों ने लोकल ट्रेन में सफर शुरू कर दिया है.


नौकरी पेशा वालों को हो रही थी दिक्कतें


देश में करोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बाद से देश में चलने वाली लोकल ट्रेन बंद हो गई थीं. इसके बाद से गांव देहात से शहर में नौकरी करने वाले लोगों को जहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ बसों से कई किलोमीटर लंबा सफर करना पड़ता था. उनकी जेब पर भी इसका असर पड़ता था. लेकिन ट्रेन चालू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन दूसरी तरफ उनकी जेब पर एक बार फिर से भार बढ़ गया है, क्योंकि रेलवे ने अपना किराया बढ़ा दिया है, जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से महंगाई की मार झेलनी होगी.


रेलवे स्टेशनों पर लौटी रौनक


हालांकि, लोकल ट्रेन चालू होने से रेलवे स्टेशनों पर रौनक लौटी है और लोगों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है. अब देखना यह होगा कि, बढ़ते किराए से लोगों के जीवन पर अब कितना प्रभाव पड़ता है.


ये भी पढ़ें.


ग्रेटर नोएडा: बहन से फोन पर बात करने से नाराज भाई ने युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या