'मिर्जापुर वेब सीरीज' से शहर हुआ बदनाम, शख्स ने कहा- मिर्जापुर का होने से नहीं मिली नौकरी, पढ़ें दिलचस्प किस्सा
मिर्जापुर के स्थानीय लोगों ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' पर शहर को बदनाम करने का आरोप लगाया है. यहां के लोगों का कहना है कि ये शहर मां विंध्यवासिनी का धाम है. वेब सीरीज लोगों के मन में गलत राय बना रही है.
मिर्जापुर: मिर्जापुर वेब सीरीज ने जहां एक तरफ पूरे देश में तहलका मचा रखा है. वहीं दूसरी तरफ विवादों में भी घिरती जा रही है. मिर्जापुर सीरीज के खिलाफ मिर्जापुर के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि मिर्जापुर वेब सीरीज शहर का नाम बदनाम कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, मिर्जापुर बहुत ही शांतिप्रिय मां विंध्यवासिनी का धाम होने की वजह से अत्यंत लोकप्रिय धार्मिक स्थल भी है. साथ ही यहां का पर्यटन विश्व प्रसिद्ध है, ऐसे में मिर्जापुर वेब सीरीज ने जो मिर्जापुर के बारे में दिखाया है वह शहर से एकदम अलग है.
मिर्जापुर हो रहा बदनाम
इस मूवी को दिखाने के बाद मिर्जापुर का नाम बहुत ज्यादा बदनाम हो रहा है. इसके अलावा लोगों का कहना है कि, यहां के व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है. अब लोग मिर्जापुर आने से पहले डरते हैं, कि कहीं उनके साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए.
मिर्जापुर का होने की वजह से नौकरी नहीं मिली
इस वेब सीरीज के खिलाफ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस में दीपू प्रजापति नाम के लड़के ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात की है. दीपू को मिर्ज़ापुर का होने के कारण नौकरी नहीं मिली था.
ये भी पढ़ें.
गोरखपुर में 51 अस्पतालों के 84 बूथों पर दूसरी बार हुआ ड्राई रन, वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी