महराजगंज (रायबरेली) : कस्बे के उपमंडी में खुला गेहूं क्रय केंद्र में दस दिनों से ताला लटक रहा है। इसके चलते किसान निराश होकर लौट रहे हैं। केंद्र पर ताला बंद और प्रभारी के न होने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।


एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। कस्बे की उपमंडी गेहूं क्रय केंद्र पर पिछले दस दिनों से ताला लगा हुआ है। इसके चलते अभी तक यहां पर गेहूं खरीद की बोहनी भी नहीं हो सकी। मौजूद कर्मचारी ने बताया की केंद्र प्रभारी अंकित मिश्र एक अप्रैल से 22 अप्रैल तक मेडिकल लीव पर हैं।


जिसके चलते किसानों से गेहूं की तौल नहीं हो सकी है। सेनपुर गांव से आए किसान रामकुमार ने बताया की 15 दिन बाद घर में शादी है। पिछले कई दिनों से गेहूं बेचने को चक्कर लगा रहे। अधिकारी के न होने से खरीद नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि जब केंद्र प्रभारी मेडिकल लीव पर है तो विभाग को किसी दूसरे की तैनाती करनी चाहिए। किसानों का यह भी कहना है कि मंडी में गेहूं क्रय केंद्र की संख्या को बढ़ाना चाहिए। जिससे किसानों को तौल कराने में राहत महसूस हो सके।