Cyber Crime: यदि आपका बैंक में खाता है और आप मकान की रजिस्ट्री करा चुके हैं तो बैंक में जमा आपकी गाढ़ी कमाई को साइबर अपराधी हथिया सकते हैं. जी हां, ये बिल्कुल सच है. साइबर अपराधियों ने आपके आधार कार्ड के जरिये आपके बैंक खाते में जमा रकम को उड़ाने का एक नया तरीखा खोज निकाला है. दरअसल वे रजिस्ट्री ऑफिस जाकर आपके अंगूठे के निशान निकलवार उसकी रबर स्टॉम्प निकलवाकर ठगी कर रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस प्रक्रिया में आधार कार्ड धारक के पास कोई ओटीपी भी नहीं आता और आपके बैंक खाते से रकम भी निकल जाती है. जब तक आपको खाते से पैसे निकलने के बारे में पता चलता है तब तक सब कुछ लुट चुका होता है. इन दिनों ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.
एक महीने में 12 शिकायतें सामने आईं
रेलबाजार थाना परिसर स्थित साइबर थाने में एक महीनें में इस तरह की ठगी की 12 घटनाएं दर्ज हुई हैं जिनमें से 8 शिकायतों की जांच में पता चला कि आधार कार्ड के जरिए ठगी हुई है.लोगों के खाते से रकम निकल गई और न तो उनके पास कोई ओटीपी आया और न ही कोई लिंक अपलोड किया. रजिस्ट्री कराने वाले तमाम लोगों के मन में इस तरह की घटनाओं से चिंता पैदा हो गई है.
ये लोग हुए ठगी का शिकार
चकेरी में साइबर ठगों ने अहिरवां निवासी एलआईसी एजेंट सुशील शर्मा के खाते से रविवार शाम 4 बार में 40 हजार रुपए निकाल लिये. मोबाइल पर मैसेज आने पर जब बैंक जाकर पता किया तो आधार के जरिए रकम निकालने की बात सामने आई. वहीं, साकेत नगर निवासी रजत कुमार ऑटो पार्ट्स का कारोबार करते हैं. 25 दिन पहले उनके खाते से 5 बार में 1 लाख रुपए निकाले गये. इस दौरान न तो उनके मोबाइल पर कोई कॉल आई और न कोई ओटीपी. बैंक जाकर पता किया तो आधार कार्ड के जरिए रकम निकालने की बात सामने आई.
ठगी से बचना चाहते हैं तो करना होगा ये काम
यदि आप इस तरह की ठगी का शिकार होने से बचना चाहते हैं तो आपको आधार से भुगतान के विकल्प को लाक करना होगा. इसके लिए आपको आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. साइबर थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि आधार कार्ड की वेबसाइट से भुगतान के विकल्प पर जाकर ठग राजस्व विभाग के रजिस्ट्री डाटा से लिए फिंगरप्रिंट स्कैन कर तैयार रबर स्टॉम्प की मदद से रकम निकाल रहे हैं. यदि आधार कार्ड धारक वेबसाइट पर जाकर आधार से भुगतान के विकल्प को बंद कर दं तो ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
अब School की दीवारों के रंग पर सियासत!, Hamirpur के इस प्राथिमक स्कूल के रंग पर बवाल!