एबीपी गंगा। उत्तराखंड और बदायूं के मजदूरों की घर वापसी का दिन आज आ ही गया। उत्तर प्रदेश  की योगी सरकार मजदूरों को उनके घर भेज रही है। लॉकडाउन की वजह से फंसे कोल्ड स्टोर में काम करने वाले मजदूरों को बस से उनके घर भेजा गया है।


उत्तराखंड और बदायूं के 50 मजदूरों की घर वापसी का दिन


घर भेजे जा रहे इन मजदूरों में 46 उत्तराखंड के हैं, जबकि चार यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं। सभी को प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और स्कैनिंग कराने के साथ तीन बसों से निवास स्थान पर रवाना किया गया है। मजदूर लाखन ने बताया कि हमारे साथ 46 मजदूर हैं। हम पल्लेदारी का काम करते हैं। आज हमें अपने घर भेजा जा रहा है। तहशीलदार रवि नायाब ने बताया कि करीब 50 मजदूर हैं, ये सभी कोल्ड स्टोर में काम करते थे। अब लॉकडाउन में इन्हें सरकार बस में बैठाकर उत्तराखंड भेज जा रही है। यह पहले बरेली पहुंचेंगे, फिर वहां से उधम सिंह नगर जाएंगे। रोडवे बस इन्हें लेकर जा रही है।


उत्तराखंड की ओर से यूपी के 568 मजदूरों की सूची भेजी गई


गौरतलब है कि योगी सरकार दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों के घर पहुंचाने के प्रयासों में जुटे हैं। उनकी इस घोषणा के बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से यूपी के 568 मजदूरों की सूची भेजी गई है, ये सभी मजदूर ल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर समेत कई जिलों में काम कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए हैं। इस बीच एहतियात के तौर पर रेली के प्रशासन ने बहेड़ी सीमा पर कैंप बनाया है, जहां उत्तराखंड के आने वाले सभी मजदूरों की जांच होगी और फिर उन्हें डवेज बसों से घर भेजा जाएगा। उत्तराखंड से बहेड़ी के रास्ते यूपी आने वाले अधिकतर मजदूर बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और संभल के रहने वाले हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि इन सभी मजदूरों को नियत अवधि तक पहले ही उत्तराखंड में क्वारंटाइ किया जा चुका है, सभी अपने हेल्थ चेकअप का सर्टिफिकेट साथ लेकर आ रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें सीधे बरेली से अपने घर भेज दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें: