हरिद्वार, एबीपी गंगा। लॉकडाउन होने के बावजूद भी हरिद्वार में अवैध शराब का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध शराब के काले कारोबार पर आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने मंगलावर पथरी थाना क्षेत्र के जंगल से 6 ड्रमों से 1500 किलोग्राम लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। हालांकि, आरोपी चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।


6 ड्रमों से 1500 किलोग्राम लहन व शराब बरामद


दरअसल, विभाग को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि पथरी थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांव दिनारपुर स्थित पथरी नाले पर अवैध शराब बनाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां छापेमारी के दौरानआबकारी विभाग ने 6 ड्रमों से 1500 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया है। विभाग द्वारा लहन और उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।


पथरी थाना से सटे हुए इलाके में बन रही थी अवैध शराब


बता दें कि दीनारपुर का पूर्ण जंगल पथरी थाना से सटा हुआ है। मंगलवार को क्षेत्र के पथरी नाले पर विभाग की अवैध शराब के खिलाफ कारवाई पर आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट का कहना है कि मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर करवाई की गई है। करवाई में 6 ड्रमों में 1500 किलोग्राम लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। मौके पर शराब और उपकरणों को नष्ट कर दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान सरकारी शराब की दुकानें बंद होने से अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। इन कारोबारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी।


आबकारी विभाग पर उठ रहे हैं सवाल


आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद अवैध शराब कारोबारी आबकारी विभाग की पहुंच से बाहर हैं और हर बार कार्रवाई में आबकारी विभाग के हाथ खाली ही नज़र आते है और इस वजह से आबकारी विभाग पर भी कई सवाल खड़े होते है। वहीं, बड़ा सवाल यह भी है कि दिन प्रति दिन विभाग की दबिश के चलते भी कच्ची शराब का कारोबार आखिर क्षेत्र में रुक क्यों नही रहा है और आखिर क्या कारण रहता है कि आरोपी अवैध शराब कारोबारी आबकारी की धरपकड़ से बाहर ही रहते हैं।


यह भी पढ़ें:


ऊधमसिंह नगर: गन्ना किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, तौल की पर्ची ना आने से था परेशान