यूपी: बलिया जिले में 26 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 28 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले
उत्तर प्रदेश के बलिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अचानक से बढ़े हैं. यहां 28 पुलिसकर्मियों में संक्रमण फैल गया है. जिसके चलते जिले में लॉकडाउन की अवधि को 26 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय तथा आस पास के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन 26 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसका उद्देश्य जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना है.
जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि बलिया शहर व आसपास के क्षेत्रों में आये दिन बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मरीज मिल रहे हैं तथा निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या जिले में अब 50 हो गई है. इसको देखते हुए जिला मुख्यालय व आस पास के शहरी क्षेत्रों में 26 जुलाई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि इसके पहले जिले में 21 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था. इसके अलावा जिले के रसड़ा तहसील मुख्यालय पर भी 23 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.
28 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित जिले में एक पुलिस उपाधीक्षक तथा एक निरीक्षक समेत 28 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं. आज जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड 19 के 50 रोगी मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कुल रोगियों की संख्या 771 हो गई है.
प्रदेश में 2151 नये मामले
इससे पहले उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 2151 नये मामले सामने आये हैं. बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले कानपुर में आये. यहां 230 मरीज मिले. इसके बाद लखनऊ में 212 मामले सामने आये हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: मंगल पांडेय की जन्मतिथि में सुधार के लिए विकिपीडिया से सम्पर्क करेगी योगी सरकार
यूपी: पत्रकार पर हमले को लेकर बोले अखिलेश यादव, 'किसके बलबूते अपराधियों के हौसले बढ़े'