सीएम केजरीवाल के फैसले से असमंजस...उड्डयन मंत्रालय ने कहा दिल्ली में जारी रहेंगी घरेलू उड़ानें
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहरबंदी के दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किये। दिल्ली में घरेलू उड़ानों को लेकर उनके एक बयान से टकराव की स्थिति बन गई...
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के सरकार वो हर कदम उठा रही है जिससे इस संकट से निजात पायी जा सके। संक्रमण और आगे न फैले इसके लिये राज्य सरकार शहरबंदी का ऐलान कर रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसकी घोषणा की है। दिल्ली के सात जिलों में 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन लागू रहेगा। चूंकि दिल्ली में केंद्र सरकार के दफ्तर भी हैं इसलिये दिल्ली राज्य और केंद्र सरकार के बीच सामंजस्य जरूरी होता है लेकिन कभी-कभी हालात असमंजस वाले बन जाते हैं।
शहरबंदी के दौरान दिशा-निर्देश देते हुये उन्होंने बताया कि इस दौरान किन सेवाओं पर रोक रहेगी और कौन सी सेवाएं जारी रहेंगी। सीएम केजरीवाल ने घरेलू उड़ानों को सस्पेंड करने की बात कही थी। लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने केजरीवाल की सिफारिश के विपरीत फैसला लिया है।
घरेलू उड़ानों को सस्पेंड करने को लेकर केजरीवाल के फैसले पर उड्डयन मंत्रालय ने अलग रुख अपनाते हुये साफ किया कि सेवाएं जारी रहेंगी। उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में घरेलू उड़ानें बंद नहीं होंगी।
इससे पहले दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि इस दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। रेस्टोरेंट से टेकअवे और होम डिलिवरी जारी रहेगी। पांच या पांच से ज्यादा लोगों को इकट्ठे नहीं होने दिया जाएगा। टेलीकॉम, सब्जी, राशन, मेडिकल समेत जरूरत की दूकानें खुली रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, उन्होंने कहा कि शहरबंदी क दौरान निर्माण का काम दिल्ली में पूरी तरह से बंद रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, इस दौरान दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। वहीं डीटीसी की 25 फीसदी बसें चलेंगी। दिल्ली की दुकानें, बाजार सब बंद रहेंगे। दिल्ली की सीमाएं सील रहेंगी लेकिन दूसरे राज्यों से खाने-पीने के सामान और सब्जी लाने वाले वाहनों को अनुमति होगी।