नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संकट (Coronavirus) के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। ये वक्त अप्रैजल का चल रहा है। ऐसे में कोरोना का असर कर्मचारियों के वेतन अप्रैजल पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की एनुअल परफॉर्मेंश अप्रैजल रिपोर्ट्स यानी APARs की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों के अप्रैजल की प्रक्रिया देरी से शुरू होगी। इस वजह से इसे पूरा करने की तारीख भी आगे बढ़ गई है।


इस बीच सेंट्रल सिविल सर्विसेज के ग्रुप A, B और C अधिकारियों के लिए एपीएआर (APARs) पूरी करने की संशोधित यानी नई तारीख जारी कर दी गई है। बता दें कि हर साल केंद्र के सभी अधिकारियों को एपीएआर जमा करना अनिवार्य होता है। नए आदेश में कहा गया है कि 30 मई तक खाली एपीएआर फॉर्म का वितरण पूरा हो जाना चाहिए। बता दें कि पहले एपीएआर फॉर्म वितरण की तारीख 31 मार्च था, जिसे बढ़ाकर अब 30 मई कर दिया गया है।


वहीं, रिपोर्टिंग अधिकारी को पहले अपना सेल्फ-अप्रैजल 15 अप्रैल तक जमा करना था, जो अब बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इस आदेश में ये भी कहा गया है कि ये राहत केवल एक ही बार दी जाएगी। इस नए आदेश के मुताबिक, रिपोर्टिंग अधिकारियों के एपीएआर का खुलासा 10 सितंबर तक हो जाना चाहिए।  वहीं, 10 अक्टूबर तक एपीएआर स्वीकार हो जाना चाहिए। ये पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2020 तक पूरी हो जानी चाहिए। इस पूरी प्रक्रिया के बाद एपीएआर को रिकॉर्ड में लिया जाएगा।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus संकट के बीच खुशखबरी, इन चार सरकारी बैंकों का लोन हुआ सस्ता; घट जाएगी EMI


Nizamuddin Case: कब हुई तब्लीगी जमात की शुरुआत, कैसे करती है काम;जानें इसके बारे में सबकुछ