गोरखपुर, एबीपी गंगा। 


ये बड़े ही अच्छे संकेत हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanth) के शहर  गोरखपुर (Gorakhpur)  में अभी तक कोरोना संक्रमित (Coronavirus)  एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है, लेकिन अगर शहर में कोई कोरोना पॉजिटिव केस आता हैतो उसे कैसे कोरेंटाइन सेंटर लाया जाएगाये समझना और इस वायरस से संक्रण की भयावहता को जानना भी हम सभी के लिए जरूरी है। ऐसे में गोरखपुर की पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव केस आने पर उसे कोरेंटाइन सेंटर तक कैसे पहुंचाया जाए, इसके लिए मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया है। 


गोरखपुर के गोलघर चेतना तिराहा पर पुलिस फोर्स और पूरी तरह से कवर युवक हाथ में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क पहने नजर आ रहे हैं।इसी बीच एक लग्जरी कार वहां से गुजरती है। कार को पुलिस के आलाधिकारी हाथ में लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से रुकने के लिए कहते हैं। लग्जरी कार आकर रुकती है। उसमें से सफेद शर्ट पहने एक युवक बाहर निकलता है। उसके बाद उसका थर्मल चेकअप किया जाता है। थर्मल जांच में कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर उसे उसी कार में बैठाकर मेडिकल कॉलेज की ओर स्कॉट के पीछे चलते के लिए निर्देश प्रसारित किए जाते हैं। 


इसके बाद युवक कार में सवार हो जाता है और पूरी कार को सैनेटाइज कर दिया जाता है।इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया जाता है। इस पूरे दृश्य का वीडियो भी बनाया गया है। जिससे आसानी से समझा जा सकता है कि कोरोना वायरस कितना खतरनाक और जानलेवा है। 


एसपी सिटी ड़ॉ. कौस्तुभ ने बताया कि किसी भी कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित संदिग्ध को कोरेंटाइन भेजने के लिए मॉकड्रिल की गई है। इसमें सभी सेफ्टी उपाय करते हुए मास्क और ग्लब्स ऑफर करते हुए उन्हें प्रोटेक्ट किया गया है।


एसपी सिटी ने बताया कि ड्रोन और नॉन कॉटैक्ट थर्मामीटर से साथ उनकी निगरानी करते हैं। इसके बाद उन्हें उनके ही वाहन से ही मेडिकल कॉलेज स्कॉट करते हुए पहुंचाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि इस दौरान किसी भी सूरत में प्रशिक्षित एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर उन्हें भी बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि लाइन में ऐसी चार टीम तैयार की गई है।हर थाने पर एक टीम को प्रशिक्षित किया गया है। इसके साथ ही फायर टीम और रेडियो शाखा को भी हमनें इसे प्रशिक्षित किया गया है।


यह भी पढ़ें:


'हम नहीं सुधरेंगे'...Lockdown को न मानने वालों को झांसी पुलिस ने थमाया पर्चा;लाठी भी बरसाई


Stay At Home, पुलिस पहुंचाएगी राशन;जानिए-उत्तराखंड के किस शहर में कैसा दिखा Lockdown का असर