अमेठी, एबीपी गंगा। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को अपने राष्ट्र के नाम संदेश में हाथ जोड़कर भारत की जनता से 21 दिन तक अपने घरों में रहने की अपील की है। इस अपील के चलते पूरा देश लॉकडाउन हो चुका है, लेकिन यूपी के अमेठी जिले में इस संपूर्ण लॉकडाउन की अपील के बावजूद भी जामा मस्जिद में सैकड़ों की संख्या में लोग नमाज करने पहुंचे।
यहां घंटों तक लोग मस्जिद में एकत्रित रहे और जब इसकी सूचना पुलिस को हुई, तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन लोगों को समझाया। लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी वो मस्जिद में भीड़कर इकट्ठा करके नमाज अदा किए वहां से नहीं हिले।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से होने वाली आपदा के भयानक संकेत देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ये अपील की थी कि संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown In India) के दौरान लोग सिर्फ और सिर्फ अपने घरों में ही रहें। पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही है। अपनी इस अपील में पीएम ने साफ तौर पर ये भी कहा था कि 21 दिन यदि आप अपने घरों के अंदर रहते हैं, तो हम लोग भारत में कोरोना को लेकर चल रही जंग जीत जाएंगे। भारत देश सुरक्षित होगा, बावजूद इसके कुछ लोग ऐसे हैं, जो मानने को तैयार नहीं हैं।
अमेठी में सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा था, दुकानें बंद रही और लोग अपने घरों से नहीं निकले। इसके बावजूद नमाज के लिए जामा मस्जिद में सैकड़ों लोगों का यूं इकट्ठा हो जाना, कोरोना वायरस को लेकर असावधानी प्रकट करता है। हालांकि, इस मामले में प्रशासन मीडिया से बात नहीं करना चाहता है, लेकिन पुलिस ने मस्जिद के इमाम से बात की है और इस पूरे मामले को गंभीरता से लेने और लोगों को समझाने के लिए बोला है।
यह भी पढ़ें:
'हम नहीं सुधरेंगे'...Lockdown को न मानने वालों को झांसी पुलिस ने थमाया पर्चा;लाठी भी बरसाई