एबीपी गंगा। कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे की वजह से देश लॉकडाउन (Lockdown In India) है। इस दौरान सभी को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों को मजबूरन अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा रहा है। स्वास्थकर्मी से लेकर पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी से लेकर कई जरूरतमंदों को अपने घरों से बाहर जाना पड़ रहा है। कोरोना वायरस किस तरह लोगों के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है, इसके खतरे के बारे में बार-बार सभी को बताया जा रहा है। इसी कारण सभी को घरों में रहने की अपील भी की जा रही है। हालांकि, जिन लोगों को मजबूरन घरों से बाहर जाना पड़ रहा है, उन्हें इस दौरान अपने घर में एंट्री लेते वक्त कुछ जरूरी सावधानियां बरती बेहद आवश्यक हैं।
आइए जानते हैं, कोरोना संकट के बीच घर में एंट्री लेते वक्त किन बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है।
- घर में दाखिल होते ही सबसे पहले अपने जूते-चप्पल घर के बाहर ही उतार दें। बाहर पहनकर जाने वाले फुटवियर के लिए एक सुरक्षित स्थान बना लें।
- घर में घुसते ही किसी भी चीज को बिल्कुल भी न छुएं। यहां तक की घर के बाहर लगी डोर बैल और डोर हैंडल को भी किसी कपड़े या फिर पिन की मदद से छुएं।
- घर में दाखिल होने के बाद अपनी बाइक या कार की चाबी, पर्स, बैग जैसी रोजमर्जा की उपयोगी चीजों को भी किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। जहां उन चीजों को कोई हाथ न लगाएं। वहीं कोई भी चीज धुलने वाली हो, तो उसे साबुन से धुल लें।
- अपने स्मार्टफोन की बॉडी और ग्लास को भी सैनिटाइज कर लें। इसके के बाद इसे भी कहीं सुरक्षित स्थान पर रख दें।
- जो भी कपड़े पहने हुए हों, उसे धुल लें या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर रख जाएं, जहां कोई उन्हें छू न सके।
- बाहर से लाया हुआ कोई भी सामान बिना सैनिटाइज या फिर धुलें न रखें। सब्जियों को अच्छे से धुल लें। अगर कोई ऐसा सामान है, जिसे धुला नहीं जा सकता। तो उसे टिश्यू या फिर कपड़े की मदद से सैनिटाइज कर लें।
- ये सारे काम अगर ग्लव्स पहनकर करेंगे, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। ये सारी काम निपटाने के बाद ग्लव्स को भी किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें, जहां परिवार का कोई अन्य सदस्य उसे छू न सके।
- इसके साथ अच्छे से साबुन से अपने हाथ-पैर और मुंह को धुल लें। अगर संभव हो, तो नहा लें।
कोरोना वायरस कहीं आपके घर न पहुंच जाए, इसके लिए ये सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। ऐसा करने से अपने परिवार, आपके घर पर कोरोना का खतरा नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus: अब 15 दिन बाद ही करा पाएंगे दूसरा रसोई गैस सिलेंडर बुक, घबराहट में न उठाएं ये कदम