नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इस ऐलान के साथ ही तमाम अटकलों पर भी विराम लगा गया। माना जा रहा था कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन अवधि रहेगी इसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। भारतीय रेलवे ने भी साफ कर दिया है कि 3 मई तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चलाई जाएंगी। यही नहीं हवाई सेवाओं को भी तीन मई तक रद्द करने का ऐलान किया गया है। उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं दोनों ही बंद रहेंगी।
नहीं चलेंगी ट्रेनें
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुये कहा कि रेलवे ने तीन मई तक अपनी यात्री रेल सेवा निलंबित रखने का फैसला किया है। जल्द ही इस पर विस्तार से जानकारी दे दी जाएगी। इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गईं थीं।
रेल मंत्रालय के मुताबिक प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, सबर्बन ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल और कोंकण रेलवे आदि को 3 मई तक के बंद कर दिया गया है।
फ्लाइट का संचालन भी बंद रहेगा
लॉक डाउन बढ़ाये जाने के बाद अब स्थिति साफ हो गयी है। उड्डयन मंत्रालय ने भी साफ कर दिया है कि सभी तरह की उड़ानें (घरेलू व अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें) 3 मई रात 12 बजे तक रद्द रहेंगी।
देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोग
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिये सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। केवल मालगाड़ियां ही चलाई जा रही हैं। ऐसे में काफी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं और अपने घर पहुंचना चाहते हैं, लेकिन अभी इसका कोई साधन नहीं है। इसलिए लाखों लोगों को ट्रेनों के चलने का इंतजार है।
वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन को बढ़ाते हुए 3 मई तक इसे जारी रखने का फैसला किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है। पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती से आगे बढ़ रही है और देशवासियों के बलिदान के कारण देश को काफी कम नुकसान हुआ है।