1- लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में शहरों से पैदल गांव लौट रहे मज़दूरों की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में इन लोगों को भोजन और मेडिकल सुविधा मुहैया करवाए जाने की मांग की गई है। साथ ही, सबको तुरंत सरकारी इमारतों में आश्रय देने की मांग भी याचिका में की गई है।



2- विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,83,583 हो गई है। जबकि अब तक 32,144 की मौत हुई है और 1,46,396 लोग ठीक हुए है। इटली में अब तक सबसे ज्यादा 10,023 मौते हुई हैं और वहां संक्रमित लोगों की संख्या 92,472 है। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 6,528 लोगों की मौत हुई है और कुल 78,797 संक्रमित हैं। अमेरिका में भी 2,229 मौत हुई है और 1,23,828 संक्रमित है। भारत की बात करें तो संक्रमित लोगों की संख्या 1093 हो गई है। जिसमें 976 एक्टिव कोरोना के संक्रमित है और 90 लोग ठीक हुए है। भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है।


3- केंद्र ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (बंद) के दौरान प्रवासी कामगारों की आवाजाही को रोकने के लिए प्रभावी तरीके से राज्य और जिलों की सीमा सील करने को कहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को 14 दिन के लिए पृथक केंद्र भेजा जाएगा। मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने उनसे सुनिश्चित करने को कहा कि शहरों में या राजमार्गों पर आवाजाही नहीं हो क्योंकि बंद जारी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि देश के कुछ हिस्सों में प्रवासी कामगारों की आवाजाही हो रही है। निर्देश जारी किए गए हैं कि राज्यों और जिलों की सीमा को प्रभावी तरीके से सील करना चाहिए। राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि शहरों में या राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही नहीं हो।


4- लोगों का पलायन रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने भी कमर कसी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी भी डीटीसी बस को दिल्ली से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। प्रत्येक जगह पर पुलिस अनाउंसमेंट करेगी कि कोई बस यूपी या बिहार की तरफ नहीं जा रही है। लिहाजा लोग घरों से बाहर ना निकले। रेलवे ट्रैक के जरिए जो लोग आ रहे हैं उन्हें भी रोका जाएगा। दिल्ली पुलिस को सड़कों पर रेलवे ट्रैक ऊपर तथा अन्य जगहों पर पुलिस पिकेट बढ़ाने को कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि अभी जो बसें चल रही हैं उनकी भी रोककर जांच की जाएगी और ऐसे सभी यात्री जो बाहर जाना चाहते हैं उन्हें वापस किया जाएगा।


5- कोरोना को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर रविवार शाम बैठक हुई। बैठक में भारत सरकार के 15 मंत्री मौजूद थे, मौजूदा हालात और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। गृह सचिव ने पूरे हालातों को जानकारी दी ज़रूरी सामग्री जैसे खाने पीने , पेट्रोल डीज़ल और स्वस्थ्य संबंधी चीज़ों को लेकर समीक्षा की गई। किसी भी चीज़ों की कमी नहीं है। जहां भी कोई असुविधा है या कोई कमी है उस पर ध्यान देने पर चर्चा हुई। तकरीबन एक घंटे से ज़्यादा चली बैठक



6- दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। इसे देखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अपील की कि जो लोग जहां हैं वहीं रहें और बाहर नहीं निकले। दिल्ली सरकार उनके रहने और खाने का पूरा इंतजाम कर रही है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील कर कहा कि आप अपने घर में रहें सरकार आपके कमरे का किराया दे देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली का सीएम और आपका बेटा होने के नाते कई स्कूल खाली करा दिए गए हैं। वहां गद्दे बिछवा दिए गए हैं, जरूरत पड़ी तो स्टेडियम खाली करा देंगे, वहां व्यवस्था करेंगे। अगर किसी के पास पैसा है, तो अपने लेबर को भूखे नहीं मरने देना। सारे ठेकेदार, बिजनेसमैन, उद्योगपति से कह रहा हूं कि किसी को भूखा न रहना पड़े। मकान मालिकों से भी कहा कि 1-2 महीनों के लिए किराया टाल दें। सब मकान मालिक अपने किरायेदारों को आश्वस्त करें। केजरीवाल ने कहा कि कोई किरायादार गरीबी की वजह से किराया नहीं दे पाएगा तो उसका किराया दिल्ली सरकार देगी।


7- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार सभी प्रवासी मजदूरों की देखभाल करेगी और मूलभूत जरूरतें जैसे खाना पानी उपलब्ध कराएगी। वेबकास्ट के जरिये उन्होंने बताया कि ‘‘ शिव भोजन’’ योजना के तहत एक अप्रैल से 10 रुपये के बजाय पांच रुपये में खाना मिलेगा। ठाकरे ने बताया कि पूरे राज्य में पहले ही 163 केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं जहां पर प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य उनकी रक्षा करेगा और खाना मुहैया कराएगा लेकिन उन्हें अपने स्थानों को छोड़कर नहीं जाना चाहिए। मैं समझ सकता हूं कि वे चिंतित हैं लेकिन उन्हें नहीं जाना चाहिए। उन्हें संक्रमण के खतरे को बढ़ाने से बचना चाहिए।’’


8-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से किए गए अचानक लॉकडाउन के कारण काफी डर और भ्रम पैदा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने गरीबों की दुर्दशा को उजागर किया और घातक बीमारी से लड़ने के लिए कुछ विकसित देशों द्वारा घोषित पूर्ण बंद के अलावा अन्य कदम उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह समझना हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि भारत की स्थितियां अलग हैं। हमें बड़े देशों की तुलना में अलग कदम उठाने होंगे जो पूरी तरह बंद की रणनीति अपना रहे हैं। राहुल ने कहा कि भारत में दैनिक आय पर निर्भर करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है जिससे महामारी के परिप्रेक्ष्य में सभी आर्थिक गतिविधियों को एकतरफा रोक देना ठीक नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि पूरी तरह आर्थिक बंद से कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ जाएगी।


9- यूपी में अब तक कोरोना वायरस के 81 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना में 16 नए केस मिले हैं। 16 नए मामलों में नोएडा में 5, गाजियाबाद में 2, बरेली में 1 केस... कुल मामलों में सर्वाधिक 32 कोरोना पॉजिटिव नोएडा में...72 में से 14 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 2430 सैंपल भेजे गए जिनमे 2305 नेगेटिव, 72 पॉजिटिव...53 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी...नोएडा में 32, आगरा में 10, लखनऊ में 8, गाज़ियाबाद में 7, मेरठ में 13, वाराणसी व पीलीभीत में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत, बरेली में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस....बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 15,47,887 लोगों की स्क्रीनिंग।


10- प्रयागराज में लाकडाउन के बाद सब्जियों और दूसरे सामानों की ओवर रेटिंग रोकने के लिए और लोगों को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने पहल की है। पुलिस प्रशासन ने सब्ज़ी और फ़लों के दाम निर्धारित कर उनकी लिस्ट दुकानों और ठेलों पर लगवा दी है। सब्ज़ी मार्केट में पुलिस वालों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, जो लगातार कीमतों की निगरानी करते रहते हैं। पुलिस प्रशासन की इस अनूठी पहल से लोगों को अब तकरीबन आधे दाम पर सामान मिल रहे हैं और लोग काफ़ी खुश हैं। सब्ज़ी के साथ ही आटा- चावल और दाल जैसे दूसरे ज़रूरी सामानों के दाम भी फिक्स कर दिए गए हैं।