Coronavirus: भारत में 24 घंटों में सबसे ज्यादा 300 के पार नए Covid-19 मामले, 38 लोग गंवा चुके हैं जान
Coronavirus: भारत में 24 घंटों में सबसे ज्यादा 300 के पार नए Covid-19 के मामले सामने आए हैं। देश में अबतक 38 कोरोना पॉजिटिव लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमितों के 386 नए मामले देखने को मिले हैं। जिसके बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1916 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 38 हो गई है। जबकि 155 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते हुए कल के मुकाबले बढ़ी है और इसके पीछे की एक बड़ी वजह दिल्ली स्थित निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) में 2000 लोगों के जमावड़े को बताई जा रही है। प्रशासन ने जगह को खाली कराकर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया है। वहीं, सभी को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी कोहराम मचा रखा है। कोरोना विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुका है और इसका प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये जानलेवा वायरस दुनियाभर में 42 हजार के करीब लोगों की जान ले चुका है। जबकि दुनिया के 180 देशों में फैले इस वायरस से अबतक 8.59 लाख संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है। मंगलवार को भारत में कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या दो हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 38 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 49 विदेशी भी हैं। वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में हैं, जबकि केरल दूसरे नंबर पर है, जहां अबतक 265 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: