एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown में इंसान कैद, प्रकृति आजाद: मेरठ में कुछ यूं गंगा में मटरगस्ती करती दिखीं डॉल्फिन; देखिए वीडियो
Lockdown में इंसान कैद हो गए हैं, लेकिन इस दौरान प्रकृति आजाद है। मेरठ में गंगा में डॉल्फिन की मटरगस्ती का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मेरठ, बलराम पांडेय। कोरोना महामारी से बचने के लिए लागू लॉकडाउन ने जहां लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। ऐसी स्थिति में प्रकृति के सौदर्य की जो तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि प्रकृति आपको घरों में बंद देख आनंदित महसूस कर रही है। लॉकडाउन के दौरान दो तरह की तस्वीरें नजर आई, पहली- इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की और दूसरी प्रकृति के सौदर्य की।
लॉकडाउन में इंसान कैद, प्रकृति आजाद
सदियों से गंगा की सफाई के लिए किए गए प्रयासों को लॉकडाउन ने साकार कर दिखाया। पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो गया है। गंगा स्वच्छ और निर्मल हो गई है। उसका जल शीशे की तरह चमक रहा है। वहीं, लॉकडाउन में इंसान घरों में कैद है और दूसरी ओर इस अवसर पर जीव-जंतु अपने जीवन का आनंद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बीते कई दिनों में देश के अलग-अलग कोनों से रियाहशी इलाकों में जानवरों के सैर-सपाटा करती तस्वीरें देखी गई हैं। अब ऐसी ही एक तस्वीर मेरठ में देखने को मिली है।
डॉल्फिन की मटरगस्ती का वीडियो वायरल
दरअसल, डॉल्फिन की मटरगस्ती करते हुए एक वीडियो क्लिक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि गंगा नदी की डॉल्फिन मेरठ में गोते लगाती दिखाई दे रही है। इसका वीडियो खुद भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी आकाश दीप बधावन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में डॉल्फिन मछलियों का जोड़ा गंगा में तैरने का आनंद ले रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरल के प्रकोप और इसके संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे समय में जब इंसान घरों के अंदर कैद हैं, तब दूसरे जीवों को खुलकर अपने जीवन का आनंद लेने का मौका मिल गया है। बीते दिनों ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां जानवर रिहायशी इलाकों में सैर सपाटा करते देखे गए हैं। सोशल मीडिया जानवरों के ऐसे शानदार वीडियो से भरा पड़ा है और इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है। लॉकडाउन धरती और प्रकृति के लिए एक सकारात्मक बदलाव के रूप में साबित हुआ है। यही वजह है कि दूषित हो रही नदियों और इंसानी गतिविधियों के चलते मुंह फेर लेने वाले जीव-जंतु एक बार फिर गोते मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक ऐसा ही बेहद सुंदर नजारा मेरठ में देखने को मिला।
आकाश दीप बाधवान ने शेयर किया है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डॉल्फिन की तस्वीरें रविवार की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि रविवार को अति दुर्लभ जीव में शामिल डॉल्फिन गंगा नदी में तैरती हुई दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी आकाश दीप बाधवान ने ट्विटर पर साझा किया। इस वीडियो में गंगा में तैरती डॉल्फिन की मस्ती किसी का भी मन मोह सकती है।
वीडियो को शेयर करते हुए आकाश दीप ने कैप्शन में लिखा, 'गंगा नदी डॉल्फिन, हमारी राष्ट्रीय जलीय जानवर, जो कभी गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना नदी सिस्टम में रहती थी, अब लुप्तप्राय है. ये मीठे पानी में रहती हैं और आंखों के रूप में छोटे स्लिट्स होने की वजह से प्रैक्टिकल रूप से अंधी होती हैं. इन्हें मेरठ की गंगा में देखना एक बेहद सुखद और अच्छा संकेत है।'
DYK? Ganges River Dolphin, our National Aquatic Animal once lived in the Ganga-Brahmaputra-Meghna river system is now endangered. They live in fresh water and are practically blind, with small slits as eyes. Was fortunate to spot these in Ganges in Meerut. pic.twitter.com/BKMj8LqaIi
— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) April 27, 2020
डॉल्फिन का इतिहास
अगर हम डॉल्फिन के इतिहास के बारे में बात करें तो आधिकारिक रूप से 1801 में खोजी गई गंगा नदी की डॉल्फिन व्यावहारिक रूप से अंधी होती हैं। वे आसपास के क्षेत्र में अन्य मछलियों को ट्रैक करने के लिए अल्ट्रासोनिक साउंड्स का उपयोग करती हैं। डॉलफिन का निवास स्थान गंगा का बड़ा इलाका है, जहां मछलियां बड़ी मुश्किल से पहुंचती हैं और पानी की लहरें धीमी होती हैं। इंसानों ने मांस और तेल के लिए बड़ी मात्रा में शिकार कर इनकी आबादी को काफी कम कर दिया है, यही वजह है कि अब ये बहुत कम दिखती है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement