महाराजगंज, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान पुलिस जहां कानून व्यवस्था का अनुपालन कराने में जुटी हुई है, तो वहीं गांव से लेकर कस्बों तक लोगों की मदद भी कर रही है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। ऐसा ही मामला यूपी के महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली थाना क्षेत्र के देखने को मिला है।


जब खनुआ गांव में भटककर दो छोटी बच्चियां अपने गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर नौतनवा कस्बे के सोनौली-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गईं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को थाने ले आई और उनके परिजनों की तलाश तेज कर दी।


देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित खनुआ गांव से दो बच्चियां गायब है। जिसके बाद पुलिस उस गांव में जाकर बच्चियों की उनके परिजनों से पहचान कराई और उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं, बच्चियों के गायब होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों सहित ग्रामीणों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। वहींं, पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कानून व्यवस्था का अनुपालन कराने के साथ ही इस दौरान विभिन्न समस्याओं से गुजर रहे ग्रामीणों की हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है।


यह भी पढ़ें: