प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में भी आज से टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत हो गई है। यह सेवा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दखल पर शुरू की गई है। इस सेवा के शुरू होने से लॉकडाउन के दौरान घरों में फंसे हुए मरीजों को इलाज के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें घर बैठे ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की सेवाएं मिल सकेंगी। प्रयागराज में यह सेवा मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल में शुरू की गई है। इसके लिए 11 प्रमुख विभागों के दो -दो डॉक्टर्स के पैनल रोजाना आठ घंटे ऑनलाइन ओपीडी चलाएंगे।
कोरोना के कारण ज्यादातर अस्पतालों में ओपीडी बंद
मरीजों के लिए सभी विभागों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के मोबाइल नंबर जारी किये गए हैं। मरीज इन नंबर्स पर फोन कर डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं। उनसे व्हाट्सएप पर दवाओं के नाम मंगवा सकते हैं और नजदीक के मेडिकल स्टोर से उन्हें खरीद सकते हैं। जल्द ही टेलीमेडिसिन नंबरों को स्मार्ट फोन से भी जोड़ दिया जाएगा, ताकि मरीज वीडियो कॉलिंग कर डॉक्टर्स से सीधे रूबरू हो सकें। उन्हें ऑनलाइन अपनी रिपोर्ट दिखा सकें। दरअसल, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी के ज़्यादातर सरकारी अस्पतालों में पिछले काफी दिनों से ओपीडी सेवाएं बंद हैं। तमाम अस्पतालों में इमरजेंसी भी नहीं चल रही है। इससे कोरोना के अलावा दूसरी बीमारियों वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों की ज़िंदगी खतरे में न पड़े, इसके लिए ही टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।
मरीज सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच कर सकते हैं कॉल
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक, मरीज सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच कॉल करके स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं। उनका दावा है कि जल्द ही मरीजों को व्हाट्सएप पर ई-पर्चा भी दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और सीनियर डॉक्टर शबी अहमद का कहना है कि इस सेवा का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। पहले दिन शुरुआती चार घंटे में ही तीन सौ से ज़्यादा मरीजों के फोन आए हैं। प्रयागराज के साथ ही आसपास के दूसरे जिलों के मरीजों के भी फोन आ रहे हैं।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
(1) मेडिसिन विभाग, 9453223723
(2) स्त्री एवं प्रसूति विभाग, 9453218673
(3) सर्जरी विभाग, 9453153215
(4) आर्थोपेडिक विभाग, 7839109367
(5) ईएनटी विभाग, 8004321706
(6) आई डिपार्टमेंट, 9453270474
(7) बाल रोग विभाग, 8765980865
(8) टीवी चेस्ट विभाग , 9453279881
(9) डेंटल डिपार्टमेंट, 9453266216
(10) स्किन डिपार्टमेंट , 8004280054
(11) मानसिक रोग विभाग, 9453255246
यह भी पढ़ें: