Lockdown में घर में आई नन्ही परी, माता-पिता ने नाम रखा 'कोरोना कुमारी', नामकरण के पीछे की बताई ये वजह
मुजफ्फरनगर में एक परिवार में घर Lockdown के दौरान बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम उसके माता-पिता ने 'कोरोना कुमारी' रखा है।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार और अनेक संस्थाए जनता को जागरूक करने का काम कर रही हैं। साथ ही, इस वैश्विक माहमारी के संक्रमण से बचने के उपाय बता रही हैं। लेकिन कुछ लोग इसे देवीय प्रकोप समझकर होने वाले नवजात बच्चों का नामकरण कोरोना वायरस से जोड़कर रखते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में देखने को मिला है। जहां एक परिवार ने अपने घर में जन्मी नवजात बच्ची का नाम कोरोना कुमारी रख दिया है।
ये मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आनंदपुरी का है। जहां राजीव पाल की पत्नी ने गुरुवार सुबह एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। परिवार में तीसरी बेटी के जन्म पर खुशियों का माहौल है। हालांकि, बच्ची के लॉकडाउन के दौरान जन्म लेने की वजह से परिवारवालों ने नवजात बच्ची का नामकरण कोरोना कुमारी के नाम से कर दिया। परिवार का मानना है कि कोरोना वायरस एक महामारी के साथ-साथ देवीय प्रकोप भी है, इसलिए इस महामारी से छुटकारा पाने के लिए हमने अपनी बेटी का नाम कोरोना कुमारी रखा है।
नवजात बच्ची की बहन कामिया पाल ने कहा कि मेरे घर में मेरी छोटी बहन आई है। उसका नाम हमने कोरोना कुमारी रखा है, क्योंकि हमारे देश में कोरोना वायरस फैल रहा है, तो उस बीमारी को ठीक करने के लिए हमने अपनी छोटी बहन का नाम कोरोना कुमारी रखा है और जब तक ये बीमारी ठीक नहीं होगी, तब तक हम घर से बाहर नहीं निकलेंगे और लॉकडाउन का पालन करेंगे। घर में सब खुश है। मैं भी बहुत खुश हूं। अपनी छोटी बहन को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है।
नवजात बच्ची की दादी गीता रानी कहती हैं, 'हमारी बच्ची ने गुरुवार सुबह 7:15 बजे जन्म लिया। उसका नाम कोरोना कुमारी रखा गया है और ये हमारी परिवार में जन्मी तीसरी बच्ची है। इस बार घर में सभी लोग बड़े खुश है, क्योंकि ये बच्ची लॉकडाउन के समय हुई है और कोरोना का बुखार चल रहा है, इसीलिए इसका नाम कोरोना कुमारी रखा है, ताकि इसका नाम यादगार रहे।
नवजात बच्ची के पिता का कहना है कि ये बच्ची मेरी देवी का रूप है। कोरोना के संकट काल में ऐसे दिन देखने को मिल रहे हैं, इसी कारण हमने अपनी बच्ची का नाम कोरोना कुमारी रखा, ताकि ये यादगार रहे।
यह भी पढ़ें:
Lockdown: खुद लिखा गाना और अब गीत गाकर लोगों को जागरुक कर रहा है मेरठ का ये पुलिस अफसर