नोएडा, एबीपी गंगा। कोरोना काल में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद है, लेकिन शुक्रवार को नोएडा में लॉकडाउन का पालन कराना एक दारोगा को भारी पड़ गया। लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों ने एक बार फिर खाकी को अपना निशाना बनाया।


दरअसल, नोएडा के थाना 20 क्षेत्र के जलवायु बिहार चौकी इंचार्ज को चेकिंग के दौरान रिक्शा वाले को रोकना जान पर पड़ गया। रिक्शा चालक ने रोड पर पड़ी ईंट उठाकर दारोगा पर हमला कर दिया। जो दारोगा के सिर पर जा लगी। गंभीर हालत में चौकी इंचार्ज को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।



नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि उक्त संबंध में जांच करने पर पाया गया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति, जो कि  मानसिक रूप से विक्षिप्त था, चेकिंग के दौरान पूछताछ करने पर अचानक सड़क पर पड़े ईंट के टुकड़े से उपनिरीक्षक के सिर पर मार देता है, जिससे वो आंशिक रूप से चोटिल हो जाते हैं। फिलहाल उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।