एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: लॉकडाउन से एक दिन पहले गलत ट्रेन में बैठकर पहुंच गई थी दिल्ली, गाजियाबाद-तेलंगाना पुलिस की मदद से परिवार से मिली
लॉकडाउन से एक दिन पहले तेलंगाना की एक महिला गलत ट्रेन में बैठकर दिल्ली पहुंच गई थी. गाजियाबाद और तेलंगाना पुलिस की मदद से महिला अपने परिवार से मिल सकी है.
गाजियाबाद: तेलंगाना से लापता हुई महिला आखिरकार सकुशल अपने परिवार तक पहुंच चुकी है. ये सब कुछ मुमकिन हो पाया है, यूपी के गाजियाबाद जिले के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन की वजह से. महिला के लापता होने का ये पूरा मामला तेलंगाना से लेकर दिल्ली और फिर गाजियाबाद से जुड़ा हुआ है.
ऐसे पहुंचाया घर
तेलंगाना की रहने वाली महिला ममनूरी लॉकडाउन से पहले दिन पहले गलत ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंच गई थी. महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान वो पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़ी. भटकते हुए ये महिला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में पहुंच गई. महिला को हिंदी नहीं आती थी. हालांकि इस दौरान उसने एक स्थानीय व्यक्ति को अपने पति का नंबर दिया. जिससे बात की गई. उसको भी हिंदी नहीं समझ पाया. इस दौरान उसने अपने गांव के सीआरपीएफ सिपाही नवीन से संपर्क किया, जो निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तैनात था. इस तरह महिला के बारे में पता चल सका. मामले में स्थानीय प्रशासन से मदद मांगी गई. जिसके बाद तेलंगाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह ने गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन से संपर्क साधा. दोनों जगह के पुलिस अधिकारियों के तालमेल से तेलंगाना में महिला के परिवार को जानकारी दी गई. इसके बाद महिला का परिवार गाजियाबाद आया और महिला को सकुशल अपने साथ ले गया.
दोस्त हैं गाजियाबाद के एसपी देहात और तेलंगाना के एसपी
आपको बता दें कि गाजियाबाद के एसपी देहात नीरज कुमार जादौन और तेलंगाना के एसपी संग्राम सिंह बैचमेट रह चुके हैं. दोनों पुराने दोस्त हैं. दोनों दोस्तों ने एक भटकी हुई महिला को उनके परिवार से मिलवाकर खाकी वर्दी और इंसानियत दोनों का ही फर्ज अदा किया है.
पुलिस के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से विष्पित है, जिसको लेकर भी काफी दिक्कतें हुईं, लेकिन आखिरकार पुलिस ने हार नहीं मानी और महिला को उसके परिजनों से सकुशल मिलवा दिया. पुलिस ने महिला का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और फिर उसे उसके गृह जनपद तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली. पुलिस ने जब तक महिला का परिवार वापस नहीं आया, तब तक पुलिस ने महिला को महिला पुलिस के साथ होटल में रुकवाया.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement