टिहरी, एबीपी गंगा। यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी पर लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अन्य 11 लोगों पर पर केस दर्ज किया गया है। अमनमणि लाव लश्कर के साथ बद्रीनाथ जा रहे थे जहां कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा उन्हें लॉक डाउन के चलते वापस लौटा दिया गया। इस बीच विधायक ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अपनी दंबगई दिखाई लेकिन प्रशासन की सख्ती के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। आपको बता दें कि 3 मई को देर रात मुनिकीरेति थाने में विधायक सहित 12 लोगों पर लॉक डाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और दफा 41 के तहत नोटिस देकर उन्हें वापस यूपी भेज दिया गया। टिहरी के एसएसपी ने योगेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी।
विधायक अमन मणि त्रिपाठी पर आरोप है कि बगैर पास बदरीनाथ जाते हुए कई जिलों की पुलिस के साथ अभद्रता की। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम विधायक अमन मणि त्रिपाठी तीन वाहनों में सवार अपने 10 साथियों के साथ बदरीनाथ जा रहे थे। इस बीच गोचर में उन्हें बैरियर पर रोक लिया गया। कर्णप्रयाग के थाना प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि जब उनसे परमिशन के बारे में पूछा गया तो वह अधिकारियों से उलझ गए, अभद्रता करने लगे। जबरन कर्णप्रयाग की ओर जाने लगे तो अधिकारियों की सूचना पर कर्णप्रयाग में पुलिस ने इनके तीनों वाहनों को रोक लिया।
पुलिस अफसरों के मुताबिक जांच करने के बाद विधायक और उनके साथियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि बदरीनाथ के कपाट बंद होने की वजह से विधायक और उनके साथियों को बदरीनाथ नहीं जाने दिया गया।
डीजीपी अशोक कुमार (क्राइम) ने जानकारी देते हुये कहा कि विधायक अमन मणि को मुनिकीरेती क्षेत्र में पकड़ा गया। विधायक समेत 12 लोगों के खिलाफ धारा 188 और राष्ट्रीय आपदा एक्ट में मामला दर्ज किया गया। बाद में निजी मुचलने पर उन्हें व उनके साथियों को छोड़ा गया।