कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क से अतिक्रमण हटाने के दौरान एक दुकान से तिजोरी बरामद हुई. तिजोरी में खजाना होने की अफवाह क्षेत्र में तेजी से फैल गई. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर तिजोरी को कब्जे में लेकर अफसरों को सूचना दी. जिसके बाद दो क्विंटल वजनी तिजोरी जेसीबी की मदद से पहले चौकी और फिर थाने भेजी गई. वहीं, दुकान के मालिक और किराएदार दोनों ने तिजोरी उनकी होने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि प्रशासन मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रहा है.


फैल गई खजाना निकलने की खबर
बता दें कि, बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम हो रहा है. जिसके चलते एनएचएआई सड़क किनारे स्थित दुकानों का अतिक्रमण हटावा रहा था. दुकानदार खुद खड़े होकर जेसीबी से मलबा हटवा रहे हैं. दुकानदार दिनेश त्रिवेदी भी मलबा हटवा रहे थे. तभी एक पुरानी तिजोरी नजर आई. जेसीबी चालक और मजदूरों ने ये बात लोगों को बताई तो कुछ ही देर में दुकान के नीचे खजाना निकलने की खबर फैल गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर तिजोरी को जेसीबी से पुलिस चौकी लाया गया.


सील करवाई गई तिजोरी
दुकान के मालिक और किराएदार दोनों ने तिजोरी पर अपना-अपना दावा ठोक दिया. जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर तिजोरी को सील करवाकर बिठूर थाने भिजवा दिया. एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है. अधिकारियों के निर्णय के बाद तिजोरी को खोला जाएगा.


ये भी पढ़ें:



सीएम योगी आदित्यनाथ का अनोखा अंदाज, चित्रकूट में सेल्फी लेते हुए आए नजर, वायरल हुई तस्वीर