प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में टिड्डियों के दल ने एक बार फिर हमला कर दिया है. बुधवार रात से टिड्डियों के एक दल ने जिले में डेरा जमा रखा है. हजारों की संख्या में टिड्डियां यमुनापार इलाके में लगातार एक से दूसरी जगह भ्रमण कर रही हैं. ये टिड्डियां न सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं, बल्कि पेड़ पौधों को भी खराब कर रही हैं. टिड्डियों की वजह से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.


हालांकि, कृषि विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार टिड्डियों के भगाने की कवायद में जुटी हुई हैं, लेकिन सरकारी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. टिड्डियों का दल अब भी जिले में भ्रमण कर रहा है. फायर ब्रिगेड की टीमें केमिकल का छिड़काव कर रही हैं तो वहीं किसान पटाखे फोड़कर और थालियां पीटकर टिड्डियों को भगा रहे हैं. अफसरों का कहना है कि टिड्डियों का दल मध्य प्रदेश से बुंदेलखंड के रास्ते प्रयागराज आया है और 24 घंटों तक यहां रह सकता है.



बादा दें कि एक सप्ताह पहले टिड्डियों के दल ने उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र के सात गांवों में करीब सौ बीघा में बोई सब्जी की फसल बरबाद कर दी थी. फसल को बरबाद करने के बाद टिड्डी दल मध्य प्रदेश के जंगलों की तरफ चला गया था. ये टिड्डी दल मध्य प्रदेश के पन्ना और छतरपुर जिले के जंगलों से आया था.


यह भी पढ़ें:



यूपी: टिड्डी दल ने किया बड़ा नुकसान, सौ बीघा खेत में लगी सब्जी की फसल को किया बरबाद


महोबा में टिड्डी दल का हमाला, समय रहते दवाओं के छिड़काव से मारी गईं लाखों टिड्डी