Chirag Paswan UP Visit: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए अभिभावक तुल्य हैं. पीएम मोदी का प्यार और स्नेह हमेशा मिलता रहा है, देश के प्रति पीएम मोदी का योगदान अतुलनीय है.


इसके साथ ही चिराग पासवान ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल का विकल्प बनकर सत्ता में आए थे, उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को जंगल राज का नाम दिया था. चिराग पासवान ने कहा है कि लालू यादव और नीतीश कुमार सत्ता की लालच में एक दूसरे साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड का गठबंधन में बेमेल गठबंधन है. वहीं उन्होंने कहा लालू यादव और नीतीश कुमार ने अपने गठबंधन के नेताओं को हमेशा धोखा दिया है. यही वजह है कि उन पर कोई राजनीतिक दल भरोसा नहीं करता है.


चिराग पासवान ने कहा कि इंडिया गठबंधन भी नीतीश कुमार और लालू यादव पर भरोसा नहीं करता है. यही वजह है कि अब तक नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक तक नहीं बनाया गया है. जबकि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की अपेक्षा के साथ इंडिया गठबंधन में शामिल हुए थे. चिराग पासवान ने भविष्यवाणी करते हुए कहा अगर नीतीश कुमार और लालू यादव की अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई तो यह इंडिया गठबंधन से भी जल्द बाहर आ जायेंगे.


कौशांबी ट्रिपल मर्डर पर भी दिया बयान


वहीं कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में दो दिन पहले हुए ट्रिपल मर्डर पर उन्होंने कहा ट्रिपल मर्डर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर परिस्थितियों को देखने के बाद इस पर कुछ कहा जा सकता है. चिराग पासवान ने पुलिस और प्रशासन से यह अपेक्षा की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही ह ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा है कि यह मामला भी सीएम योगी के संज्ञान में है, निश्चित तौर पर सीएम योगी इस मामले में उचित कदम उठाने का काम करेंगे.


Asia Cup 2023 Final: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई