Lok Sabah Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 2019 में जिन सीटों पर मिली हार उन पर मंथन, जानिये क्या है रणनीति
BJP On Election Mode: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की तैयारियों में जुट गई. लखनऊ स्थित कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिनमें 2019 में हारी हुई 14 सीटों पर मंथन किया गया.
![Lok Sabah Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 2019 में जिन सीटों पर मिली हार उन पर मंथन, जानिये क्या है रणनीति Lok Sabah Election 2024 Uttar Pradesh bjp meeting on office and prepare strategy loss seat in previous loksabha election Lok Sabah Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 2019 में जिन सीटों पर मिली हार उन पर मंथन, जानिये क्या है रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/05/adf2986d2682b347b73b6e68a46f5fbc1693890895786796_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव लिए अब एक साल से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी से चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट चुकी है.बीजेपी को 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जिन 14 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी अब उन्हीं सीटों पर फोकस कर रही है. इसको लेकर 22 सितंबर (शुक्रवार) को लखनऊ में मंथन किया गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की.
जीत के लिए ये होगी रणनीति
भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 14 सीटों पर हार का सामना करने पड़ा था.इन सीटों को लेकर भाजपा ने शुक्रावर को लखनऊ में मंथन किया है.इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की.राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव माइक्रो मैनेजमेंट, बूथ प्रबंधन और कार्यकर्ताओ की बदौलत जीत का लक्ष्य प्राप्त होगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंचाने से भी राह आसान होगी.अधिक से अधिक नए मतदाता बनाने का भी कार्य युद्ध स्तर पर करना होगा. बंसल ने कहा कि प्रभारी मंत्री भी लोकसभा क्षेत्र का दौरा करके कार्यकर्ताओं से संवाद करें.
कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक
बंसल ने कहा कि प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर वहां समस्याओं का समाधान कराएं. उन्होंने कहा कि हारी हुई सीटों पर मंडल प्रवासी तैनात कर मंडल स्तर पर चुनावी योजना तैयार करें.भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि समाजिक समीकरण का ध्यान रखते हुए योजना बने, जिस वर्ग का वोट हमे न मिला हो उसे पाने का पूरा प्रयास होना चाहिए. चुनाव में जीत के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद तथा हर कार्यकर्ता के लिए कार्यक्रम का निर्धारण आवश्यक है.सुनील बंसल ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में अधिक से अधिक पात्र लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जोड़ें. आयुष्मान भवः योजना का लाभ भी अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं. उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिये महिला वोट बैंक पर ध्यान देने को कहा है.
सभी 80 सीट जीतने का लक्ष्य
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि पार्टी बूथ सशक्तिकरण अभियान, परस्पर संवाद और बूथ को जीतने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना होगा. आगामी दिनों में सभी सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर बूथ स्तर तक की कार्ययोजना तैयार होगी.प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के अनुकूल माहौल बना है. पार्टी 2024 में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य पूरा करेगी. इस मौके पर लोकसभा प्रवास योजना के तहत मैनपुरी, अंबेडकर नगर, लालगंज, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्रों के संयोजक, प्रभारी और विस्तारक भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: India-Canada Tension: भारत-कनाडा विवाद पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, बोले- 'जो लोग खालिस्तान का समर्थन कर...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)